Mp News: तुम पटवारी और मैं टीचर बन जाएंगे सपने दिखाकर पत्नी ने पति को लगाया लाखों का चूना।

तुम पटवारी और मैं टीचर बन जाएंगे सपने दिखाकर पत्नी ने पति को लगाया लाखों का चूना।

Mp News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी Wife ने ही लाखों रूपए की चपत लगा दी। पत्नी पति को Patwari बनाने और खुद को टीचर बनाने के नाम दोस्त के साथ मिलकर Husband से लाखों रूपए और पुश्तैनी जेवरात ले लिए। अब men का भरोसा उड़ता जा रहा है अपनी पत्नियों पर क्योंकि एक पत्नी नहीं अपने पति के लाखों रुपए अइठे, अब पति को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो वो पुलिस थाने पहुंचा और पत्नी व उसके दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

जबलपुर निवासी(Jabalpur resident) आदित्य मिश्रा की शादी 2021 में नरसिंहपुर की प्रार्थना (बदला हुआ नाम) से हुई थी। आदित्य के पिता राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त हैं। शादी के बाद प्रार्थना ने पति आदित्य को भरोसा दिलाया कि नरसिंहपुर में उसका एक दोस्त आकाश नेमा है और वह तुम्हें पटवारी(Patwari to you) और मुझे शिक्षक की नौकरी दिलवा(get a job) देगा। लेकिन इसकी कीमत तो चुकानी ही पड़ती है, पति आदित्य पत्नी की प्रार्थना की बातों में आ गया और उस पर भरोसा कर लिया।

पति आदित्य ने 2022 से जुलाई तक आकाश के खाते में ट्रांसफर किए 38 लाख रुपये लेकिन जब उसे Job नहीं मिली तो आदित्य को एहसास हुआ कि उसके साथ विश्वासघात हुआ है। आदित्य ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पति आदित्य ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी Wife ने उसके पुश्तैनी आभूषण भी छीन लिए हैं।

Exit mobile version