Indore News: बहन से छेड़छाड़ का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, सिर पर डंडे से हमला

बहन से छेड़छाड़ का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, सिर पर डंडे से हमला

Indore News: सुंदर नगर में एक युवक को अपनी बहन से छेड़छाड़ का विरोध करना महंगा(Costly) पड़ गया. तीन बदमाशों ने उसे गालियां देकर मारपीट की और सिर पर डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.एमआईजी पुलिस(MIG Police) ने बताया कि थाना एमआईजी क्षेत्र के कृष्णबाग कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय गोलू उर्फ दीपक भगोरे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहन डिम्पू दूध लेने डेयरी गई थी. तभी आकाश नामक युवक उसे घूरते हुए उसके आसपास घूम रहा था. जब गोलू ने आकाश को रोका और पूछा कि वह उसकी बहन के चक्कर क्यों काट रहा है, तो आकाश ने उल्टा गाली-गलौज शुरू कर दी.

इसके बाद आकाश ने अपने साथियों दादू और विशाल को बुला लिया, जिन्होंने गोलू को घेरकर मारपीट शुरू कर दी. दादू ने पास पड़ा डंडा उठाकर उसके सिर पर मारा, जिससे खून बहने लगा. आकाश और विशाल ने मुक्कों से पिटाई कर दी, बीच-बचाव करने आए गोलू के भाई गोपाल भगोरे को भी धमकी दी गई कि आगे से टोका तो जान से मार देंगे. पीड़ित की शिकायत पर MIG Police ने आरोपियों दादू, आकाश और विशाल के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(3), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों(police accused) की तलाश कर रही है

Exit mobile version