Rewa News: डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, समन्वय स्थापित कर बेहतर काम करने को कहा

निर्माण कार्यों को जल्द पूरा कराने के निर्देश

Rewa News: रीवा रेलवे के DRM ने शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली और व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों(officials) से चर्चा की। डीआरएम कमल कुमार तलरेजा शनिवार को शटल ट्रेन से रीवा आए। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक सत्येन्द्र सिंह बघेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने हाल में बने माल गोदाम का निरीक्षण किया। उसके बाद वॉशिंग एरिया में गए, जहां ट्रेनों(trains) की सफाई होती है। फिर रेलवे स्टेशन परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार सहित अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उक्त निर्माण कार्य कब पूरे होने वाले थे और उनमें और सुधार क्या किया जा सकता है, इस बारे में अधिकारियों से बातचीत की। कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर काम करें। जो निर्माण कार्य चल रहे हैं उनको तय समय के अंदर पूरा करवाएं। अगर उनमें कुछ और सुधार की संभावना है तो उस पर भी काम करें। हमारी पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा है। आप लोग सुरक्षा(Security), क्वालिटी और प्रोग्रेस को ध्यान में रखकर काम करें।

Exit mobile version