MP news, रीवा: गुमशुदा 19 साल के युवती की खेत में मिली लाश, जांच में उलझी सोहागी पुलिस।

0

रीवा: गुमशुदा 19 वर्षीय युवती की खेत में मिली लाश, जांच में उलझी सोहागी पुलिस।

रीवा। जिले के सोहागी थाना अंतर्गत चैनपुरवा गांव में मंगलवार को एक 19 साल की युवती की खेत में छत विक्षत हालत में लाश पाई गई है। सूचना मिलने पर सोहागी थाना की पुलिस के साथ त्यौथर एसडीओपी एवं एफएसएल की टीम मौके पर पहुची और युवती के लाश मामले की जांच कर रही है। कई दिनों से थी लापता बताया जा रहा है कि खेत में जिस युवती की लाश पाई गई है उसकी पहचान चैनपुरवा गांव निवासी 19 वर्षीय निशा देवी के रूप में की गई है।

घर से हुई थी लापता

युवती घर से लापता हो गई थी और कई दिनों से उसकी तलाश परिजन कर रहे थें जहां आखिरकार उसकी लाश गांव के ही खेत में पाई गई। बताया जाता है कि ग्रामीण खेत में युवती के लाश को देखे है और फिर पुलिस को इसकी सूचना दिए। वही खेत में लाश होने की जानकारी घर के लोगो को भी लगी और वे मौके पर पहुच कर युवती की पहचान करने के साथ ही हत्या की आशंका जता रहे है। हत्या और हादसे में उलझी 19 साल की युवती के मौत का रहस्य सुलझाने में थाना की पुलिस लगी हुई है। पुलिस अभी हत्या और हादसे के बीच उलझी हुई है। हालांकि प्रथम दृष्टा में यह हत्या का मामला आ रहा है। बताया जाता है कि युवती के शरीर में चोट के निशान भी हैं तो वहीं जानवरों द्वारा उसके शरीर में हमला किया गया है। ऐसे में पुलिस हत्या और हादसे के बीच उलझी हुई है। पुलिस की जांच के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा।

युवती का नहीं मिला मोबाइल

बताया जा रहा है कि घर से गायब होने के दौरान युवती का मोबाइल भी गायब है और माना जा रहा है कि वह अपना मोबाइल लेकर निकाली थी लेकिन पुलिस को अभी तक उसका मोबाइल नहीं मिला है। जिससे हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.