CM शिवराज ने कन्यापूजन पर दिग्विजय की टिप्पणी का दिया जवाब, बोले- ये वही लोग हैं जो महिलाओं को टंच माल कहते हैं।

CM शिवराज ने कन्यापूजन पर दिग्विजय की टिप्पणी का दिया जवाब, बोले- ये वही लोग हैं जो महिलाओं को टंच माल कहते हैं।

MP में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे नेताओं बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है। आए दिन सीएम शिवराज और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बीच तीखी बहस देखने को मिल जाती है। मंगलवार को शिवराज सिंह ने दिग्विजय सिंह को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा- ‘ये वो लोग हैं, जो बहन और बेटियों को आयटम और टंच माल कहते हैं।

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवरात्रि पर कन्या पूजन किया था जिसे दिग्विजय सिंह ने नाटक नौटंकी करार दिया था। इस पर पलटवार करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने मंगलवार को कहा- ‘पूरा देश नवरात्रि पर बेटियों और कन्याओं को पूजता है। उसे दिग्विजय सिंह नाटक और नौटंकी कहते हैं। ये वो लोग हैं, जो बहन और बेटियों को कभी आयटम कहते हैं, कभी टंच माल।’ बता दें कि सीएम शिवराज मंगलवार को निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा पहुंचे। यहां उन्होंने रामराजा सरकार मंदिर में मत्था टेका। ज्ञात हो कि 2013 में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंदसौर में एक जनसभा के दौरान स्थानीय सांसद मीनाक्षी नटराजन को 100 फीसदी टंच माल बता दिया था जिसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था। अब इस बात पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है।

Exit mobile version