Ujjain News: इंदौर से उज्जैन पहुंचे आसाराम, आश्रम में करवा रहे पंचकर्म

इंदौर में प्रवचन विवाद, अब पुलिस की हिदायत
Ujjain News: अहमदाबाद जाने की चर्चा के बीच बलात्कार में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम उज्जैन के आश्रम में पंचकर्म कराते मिले। पैरोल पर बाहर आसाराम तीन दिन से मंगलनाथ रोड स्थित आश्रम में हैं। दो दिन बाद गुजरात जा सकते हैं।
Asaram की जानकारी लगते ही राजस्थान पुलिस जीवाजीगंज पुलिस(Rajasthan Police Jiwajiganj Police) के साथ आश्रम पहुंची। उसे प्रवचन न देने की हिदायत दी। जीवाजीगंज TI ने बताया, उन्हें बताया कि ऐसा काम न करें, जिससे कोर्ट की अवहेलना हो। इंदौर में वे कोर्ट का उल्लंघन कर प्रवचन देते दिखे थे। इसके बाद वे इंदौर छोड़ गए थे।
यहां भी रसीद, फिर अनुयायियों को प्रवेश
आसाराम से विशेष और वीआइपी लोग मिल रहे हैं। विशेष अनुयायियों को counter पर मोटी दक्षिणा की रसीद काटने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है। सेवादारों का कहना है, वे आश्रम में किसी को दर्शन नहीं दे रहे हैं। योग-पंचकर्म में लीन हैं।