देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में चाचा-भतीजे की लड़ाई में बसपा और सपा दिखाएगी रंग, होगा चतुष्कोणीय मुकाबला।

0

देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में चाचा-भतीजे की लड़ाई में बसपा और सपा दिखाएगी रंग, होगा चतुष्कोणीय मुकाबला।

विराट वसुंधरा/ यज्ञ प्रताप सिंह
मऊगंज। जिले की देवतालाब विधानसभा सीट में इस बार फिर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा जहां भाजपा के विजय रथ को रोकने कांग्रेस बसपा और सपा एड़ी चोटी का दिलचस्प मुकाबला होने वाला है देवतालाब विधानसभा सीट से चाचा गिरीश गौतम भाजपा से और भतीजे पद्मेश गौतम कांग्रेस पार्टी से चुनाव मैदान में हैं। हम बात कर रहे हैं रीवा जिले से अलग हुए नवगठित मऊगंज जिले की हाट सीट देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की जहां भाजपा सरकार में मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष रहे गिरीश गौतम और उनके भतीजे जिला पंचायत सदस्य पद्मेश गौतम चुनाव मैदान में हैं तो वहीं बसपा से अमरनाथ पटेल और सपा से कांग्रेस पार्टी से बागी हुए सीमा जयवीर सिंह चुनाव मैदान में हैं इन चारों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है दिया तालाब विधानसभा क्षेत्र में लगातार भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत रही है और तीन बार गिरीश गौतम ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की है देवतालाब विधानसभा क्षेत्र भाजपा का अभेद्य किला बन चुका है देवतालाब से विधायक चुने जाने के बाद गिरीश गौतम मध्य प्रदेश की विधानसभा अध्यक्ष बने और काफी हद तक क्षेत्र का विकास भी हुआ है।

भाजपा के गिरीश गौतम

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गिरीश गौतम लगातार देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने गए हैं यह अलग बात है की तीनों बार कड़े मुकाबले में नजर आए लेकिन जीत भारतीय जनता पार्टी को ही मिली विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद गिरीश गौतम ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में काफी काम किए हैं और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और राजनीति में उनका अनुभव उन्हें 2023 के विधानसभा चुनाव में भी जीत के दरवाजे तक ले जाएगा ऐसा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है।

कांग्रेस से पद्मेश गौतम।

कांग्रेस पार्टी से जिला पंचायत सदस्य पद्मेश गौतम को विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है पद्मेश गौतम युवा चेहरे हैं और विधानसभा अध्यक्ष के सगे भतीजे हैं लेकिन राजनीति के इस जंग में चाचा भतीजे आमने-सामने हैं पद्मेश गौतम बीते वर्ष जिला पंचायत का चुनाव विधानसभा अध्यक्ष के पुत्र राहुल गौतम को हराया था और चर्चा में आए हालांकि इससे पहले भी वह कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे हैं कांग्रेस पार्टी के लोग यह मान रहे हैं कि पद्मेश गौतम देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में इस बार विधायक बनेंगे।

बसपा से अमरनाथ पटेल।

वैसे तो देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी भी कमजोर नहीं है बीते चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और भाजपा का कड़ा मुकाबला था जहां लगभग हजार वोटो से भाजपा के गिरीश गौतम बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सीमा जयवीर सिंह को पराजित करने में कामयाब रहे थे देवतालाब विधानसभा क्षेत्र ऐसी है जहां 1990 में बहुजन समाज पार्टी के जयकरण साकेत विधानसभा चुनाव जीतकर इतिहास रच दिये थे यहां बहुजन समाज पार्टी का काफी जनाधार है ऐसे में बसपा के प्रत्याशी अमरनाथ पटेल भाजपा कांग्रेस दोनों पार्टियों को कड़ी चुनौती देते नजर आ रहे है अमरनाथ पटेल ने पूरे 5 वर्ष चुनाव की तैयारी की है और बसपा की लोगों का यह मानना है कि इस बार फिर बहुजन समाज पार्टी देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में जीत का परचम लहराएगी।

समाजवादी पार्टी के सीमा जयवीर सिंह।

देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के लिए सीमा जयवीर सिंह जाना पहचाना नाम है जिला पंचायत चुनाव से राजनीति में आगाज करने वाले जयवीर सिंह और उनकी पत्नी सीमा सिंह लगातार देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं सीमा जयवीर सिंह द्वारा की जा रही नर सेवा और जनता के बीच लगातार सतत संपर्क बनाए रखना उनकी लोकप्रियता का प्रमुख कारण है कांग्रेस पार्टी से चुनाव की तैयारी की थी लेकिन टिकट नहीं मिला अब समाजवादी पार्टी का दामन थाम कर चुनाव मैदान में उतरे हैं भले ही समाजवादी पार्टी का खुद का जनाधार काम हो लेकिन सीमा जयवीर सिंह का जनाधार किसी भी नेता से काम नहीं है ऐसे में माना जा रहा है की सीमा जयवीर सिंह भाजपा कांग्रेस बसपा के बीच सपा मजबूत स्थिति में रहेगी और चतुष्कोणीय मुकाबले की स्थिति बनेंगे उसके समर्थकों का मानना है कि इस बार विधायक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सीमा जयवीर सिंह विधायक बनेंगे।

आम आदमी पार्टी से दिलीप सिंह गुड्डू।

देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने दिलीप सिंह गुड्डू को प्रत्याशी बनाया है दिलीप सिंह गुड्डू युवा चेहरे हैं और समाज सेवा से जुड़े रहते हैं उनकी भी अपनी एक खास पहचान है नई नवेली पार्टी और पहला विधानसभा चुनाव दिलीप सिंह गुड्डू को कितनी सफलता दिलाएगी यह आने वाला वक्त बताएगा लेकिन उनके चुनाव लड़ने का तरीका और आम आदमी पार्टी की विचारधारा जनता को पसंद आ रही है।

बीते विधानसभा चुनाव की तस्वीर।

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के गिरीश गौतम का मुकाबला BSP उम्मीदवार सीमा जयवीर सिंह से हुआ था. जिसमें गिरीश गौतम को 45043 मत मिले थे जबकी सीमा जयबीर सिंह को 43963 मत हासिल हुऐ थे. जिसमे गिरीश गौतम सिर्फ 1080 मतो से विजय घोषित हुए थे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार विद्यावति पटेल को 30383 मत मिले थे. इस बार कांग्रेस पार्टी ने गिरीश गौतम को टक्कर देने के लिए उनके भतीजे को सामने कर दिया है जिससे अब भाजपा की डगर थोड़ा कठिन दिखाई दे रही है जबकि बसपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर सीमा जयवीर सिंह ने देवतालाब विधानसभा चुनाव के लिए अच्छी तैयारी की थी लेकिन टिकट पद्मेश गौतम को कांग्रेस पार्टी ने दिया है और देवतालाब विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार गिरीश गौतम भाजपा की टिकट पर जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं और चौथी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.