MP news:भागवत आज भोपाल में, कार्यकर्ताओं को देंगे सीख!
भोपाल . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मंगलवार को भोपाल आएंगे। वे केरवा बांध क्षेत्र स्थित शारदा विहार में विद्या भारती के पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का उद्घाटन करेंगे। इसमें देश के 700 कार्यकर्ता रहेंगे। वे शाम तक अभ्यास वर्ग में रहने के बाद वापस दिल्ली रवाना होंगे। पांच दिनी अभ्यास वर्ग में 36 लाख विद्यार्थियों की शिक्षा की निगरानी करने वाले पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को बुलाया है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीक पर आधारित शिक्षा दिए जाने को बढ़ावा दिया जाएगा। इसमें सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और सुरेश सोनी व अन्य शामिल होंगे।