MP news:12 वर्ष से कम उम्र की नाबालिक बच्ची के साथ अपहरण बालात्कार कर फरार आरोपी को 24 घण्टे के अंदर वेंकटनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार!

MP news:12 वर्ष से कम उम्र की नाबालिक बच्ची के साथ अपहरण बालात्कार कर फरार आरोपी को 24 घण्टे के अंदर वेंकटनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार!
वेंकटनगर। थाना जैतहरी मे दिनांक 01/03/25 को फरियादिया/पीड़िता नाबालिग लडकी अपने माता-पिता के साथ उपस्थित थाना आकर हस्तलिखित आवेदन पत्र संतोष पनिका पिता बिस्सू पनिका निवासी वेंकटनगर के द्वारा जबरजस्ती धमकी देकर गलत काम (बलात्कार) करने के संबध मे आवेदन पत्र प्रस्तुत की आवेदन पत्र के आधार पर अपराध धारा 137(2), 87, 65(2), 64(2)(m), 351(3) बीएनएस, 5, 6 पाक्सो एक्ट का आरोपी संतोष पनिका पिता बिस्सू पनिका निवासी वेंकटनगर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौरान विवेचना वेंकटनगर पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोती उर्र रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अधिक्षक श्री इसरार मंसूरी, एसडीओपी महोदय अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के निर्देशन मे थाना प्रभारी जैतहरी उनि विपुल शुक्ला के मार्गदर्शन मे तत्परता दिखाते हुए टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश हेतु डिंडौरी जिला डिंडौरी तरफ रवाना किया गया जो टीम के द्वारा बी पार्टी के मोबाईल के टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी संतोष कुमार पनिका पिता बिस्सू पनिका की तलाश पता साजी डिंडोरी बस स्टेड सुबखार, ईमली कुटी, नर्मदा गंज होटल धर्मशाला, जिला अस्पताल शाहपुर मे किया बाद सूचना प्राप्त होने पर अमरकंटक बाराती ग्राम जाकर तलाश किया जो आरोपी संतोष कुमार पनिका को अपराध कायमी के 24 घण्टे के अंदर दस्तयाब कर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया बाद जिला जेल अनूपपुर मे दाखिल किया गया।
कार्यवाही में इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही मे उनि अमरलाल यादव चौकी प्रभारी वेंकटनगर, प्र आर 173 अरविन्द प्रताप सिहं, आर 281 सोनू पर्ते, प्र.आर. राजेन्द्र अहिरवार, आर. पंकज मिश्रा सायबर सेल अनूपपुर, आर. 20 जगदीश प्रसाद जिला डिण्डौरी का सहयोग सराहनीय रहा।