रीवा कलेक्ट्रेट में 8 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियो के फार्म कि स्कूटनी कि कार्यवाई हुई पूर्ण, 17 फार्म स्क्रूटनी में हुए निरस्त, एक प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापस, अब कुल 120 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में..
रीवा कलेक्ट्रेट में 8 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियो के फार्म कि स्कूटनी कि कार्यवाई हुई पूर्ण,
17 फार्म स्क्रूटनी में हुए निरस्त,
एक प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापस,
अब कुल 120 प्रत्याशी है चुनाव मैदान में..
विराट वसुंधरा समाचार / ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा जिले कि 8 विधानसभा क्षेत्र में आम चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा करने के बाद नामांकन पत्रों कि स्कूटनी कि कार्यवाई पूरी कर ली गई है, रीवा कलेक्ट्रेट में सभी रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष में उम्मीदवारो के भरे गए नामांकन फार्मो कि जांच कि गई, जांच उपरांत जिन उम्मीदवारो के नामांकन पत्र में गड़बड़ी थी उन्हें अवैध कर दिया गया है, वही जो नामांकन फार्म कोरम पूरा कर रहे थे, उन्हें वैध कर दिया गया है,
रीवा जिले कि 8 विधानसभा सीट में कुल 138 उम्मीदवारो द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था, जिसमे स्कूटनी कि कार्यवाई में 17 नामांकन पत्र उम्मीदवारो के निरस्त कर दिए गए है, वही एक प्रत्याशी मनगवा कि पूर्व विधायक पन्ना बाई प्रजापति ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, कुल 120 नामांकन पत्र वैध पाए गए है,
जिसमे रीवा जिले कि.. सिरमौर- विधानसभा सीट में अब 12 प्रत्याशी मैदान में है, 2 नामांकन पत्र रिजेक्ट हुए है,
सेमरिया- विधानसभा सीट में 16 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमे 4 नामांकन पत्र रिजेक्ट हुए है,
त्योंथर- विधानसभा सीट में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है, जबकि 3 नामांकन पत्र रिजेक्ट हुए है,
मऊगंज- विधानसभा सीट में 12 प्रत्याशी मैदान में है, जबकि 2 नामांकन पत्र रिजेक्ट हुए है,
देवतालाब- विधानसभा सीट में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में शेष बचे है, जबकि 3 नामांकन पत्र रिजेक्ट हो गए है,
मनगवा- विधानसभा सीट में कुल 14 प्रत्याशी है, जिसमे एक प्रत्याशी पूर्व विधायक पन्ना बाई प्रजापति ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, अब कुल 13 प्रत्याशी शेष है,
रीवा- विधानसभा सीट में कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिसमे 2 नामांकन पत्र रिजेक्ट हुए है,
गुढ़- विधानसभा सीट में कुल 21 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है,
इस तरह से भरे गए कुल प्रत्याशियों के नामांकनो कि स्कूटनी कि कार्यवाई पूर्ण हो गई है, 8 विधानसभा क्षेत्र में अब कुल 121 प्रत्याशी मैदान में है,
कल दिनांक 2 नवम्बर को अभ्यर्थी 3 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे,
इसके बाद 17 नवम्बर को रीवा जिले कि आठो विधानसभा सीट में मतदान कराया जाएगा ।