MP news, सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद बदली चुनावी फिजा।
सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद बदली चुनावी फिजा।
रीवा जिले की बहु चर्चित विधानसभा सीट सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में वैसे तो कई माह पूर्व से राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा था लेकिन विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब चुनावी घमासान देखने को मिल रहा है कांग्रेस से भाजपा और भाजपा से कांग्रेस में दलबदल वाले पूर्व विधायक अभय मिश्रा कांग्रेस से प्रत्याशी हैं बसपा ने पंकज पटेल को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं भाजपा से सेमरिया निवर्तमान विधायक केपी त्रिपाठी को पुनः एक बार भाजपा ने प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है अब जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है सभी राजनीतिक दल जमकर पसीना बहाते देखे जा रहे हैं। राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का आना जाना भी शुरू हो गया है सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का मजबूत संगठन भाजपा प्रत्याशी की प्रमुख ताकत है तो वहीं 1600 करोड़ से अधिक के विकास कार्य और भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं उनका प्रमुख मुद्दा है।
जेपी नड्डा ने प्रत्याशी को दिया 100 में 100 नंबर।
बीते दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रीवा जिले के त्योंथर, सिरमौर, सेमरिया और रीवा विधानसभा क्षेत्र के चुनावी दौरे पर थे सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के गोंदहा मोड पर देर शाम सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं और जनता ने उनका स्वागत किया सेमरिया नगर और बांकुइयां में बड़ी जनसभा हुई दोनों जनसभाओं में रात 8:00 बजे तक हजारों की संख्या में जनता देखी गई जबकि जेपी नड्डा का कार्यक्रम 5 घंटे लेट था उन्होंने जनता से मांफी मांगते हुए यह कहा कि मैं 5 घंटे लेट हूं लेकिन सेमरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता हजारों की संख्या में उनके इंतजार में बैठी है यह बीजेपी के प्रति जनता का विश्वास है उन्होंने कहा कि सेमरिया क्षेत्र के विधायक रहते भाजपा प्रत्याशी के पी त्रिपाठी ने जिस तरह से जनता के बीच खुलकर अपने विकास कार्यों को गिनाया है यह उनके काम करने के तरीके और पारदर्शी मानसिकता का परिचायक है। श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के पी त्रिपाठी को सौ में सौ नंबर ही नहीं उससे भी अधिक नंबर दिए जाने की बात कही हैं श्री नड्डा ने हजारों की संख्या में उपस्थित जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर देश प्रदेश और सेमरिया क्षेत्र की खुशहाली और विकास का भागीदार बनने की बात कही है।
भाजपा प्रत्याशी केपी त्रिपाठी ने विपक्षी को बताया झूठा।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के पी त्रिपाठी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहे की विरोधी दल के प्रत्याशी जनता के दिलों और घरों में नहीं सड़क में हवा हवाई भौकाल करते देखे जा रहे हैं उनके चाल चरित्र और चेहरे को जानता बखूबी जानती है झूठे और षड्यंत्रकारी नेता पूरी तरह से बेनकाब हो चके है बदनाम चेहरे सिर्फ झूठ और षड्यंत्र का सहारा ले सकते हैं सच बोलने और बताने का उनके पास कुछ नहीं है सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रचंड मतों से जीत दर्ज करने जा रही है।