सच्चे मन से जनता की सेवा और विकास करके सेमरिया क्षेत्र का मान बढ़ाया हूं : केपी त्रिपाठी।
विराट वसुंधरा
रीवा जिले के। सेमरिया से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी केपी त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत मझिगवां, बेढ़उआ, कबरा, लभौली, गुहिया, बगढा पिड़िहन, हिनौता, गभुआनी, बगढा दुबे, कटकी, बरहा, पटेहरा आदि गांवों में अपने जनसम्पर्क के दौरान घर घर जाकर, सभाएं करके अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य की डबल इंजन वाली सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा किए गए विकास कार्यों के बारे लोगों के साथ चर्चा करने के साथ ही क्षेत्रीय वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन भी ले रहे हैं।
सेमरिया क्षेत्र का बढ़ाया मान
अपनी सभाओं में केपी त्रिपाठी ने कहा कि सेमरिया का हर एक नागरिक केपी त्रिपाठी है और यह चुनाव उसे ही लड़ना है। अपने काम से मैंने सेमरिया का मान, सम्मान और शान पूरे मध्यप्रदेश में बढ़ाया है. आज अपना क्षेत्र पूरे मध्यप्रदेश में जाना जाता है सेमरिया विधानसभा के ग्राम हर्दी की धरती पर पैदा हुआ और इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आज इस मुकाम तक पहुंच कर काम कर रहा हूं। सच्चे मन से मैंने आपकी सेवा करते हुए मैंने आपका मान-सम्मान बढ़ाया है मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। केपी त्रिपाठी ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के प्रति सचेत रहने का समय है। यह वह पार्टी है जो गरीबों का पैसा छीनती है, घोटाले करती है और कुर्सी के लिए समाज को बांटती है और मध्यप्रदेश कांग्रेस में दो नेताओं के बीच कपड़ा फाड़ने की प्रतियोगिता हो रही है जो कि आगे चलकर और भी भयावह होने वाली है तो ये जनता की सेवा कैसे कर सकते हैं ये आप लोगों को जरूर सोंचना चाहिए। केपी त्रिपाठी ने कहा कि आज सेमरिया कीलाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में 1250 रुपए आ रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में इस राशि को पहले 1750, फिर 2000 और इसी तरीके से बढ़ाते हुए 3000 रुपए किया जाएगा साथ ही लाडली बहनों और उज्ज्वला योजना की जो मेरी लाभार्थी बहनें हैं उन्हें 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर मिल रहा है और भाजपा की सरकार बनने पर यह निरंतर मिलता रहेगा।
इनकी रही मौजूदगी
केपी त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत गुहिया, मझिगवां में जनसम्पर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी की रीति नीतियों से प्रभावित हुए शंकर प्रताप सिंह बघेल, दिनेश सिंह बघेल, कर्मवीर सिंह, गोलू सिंह, शिवकुमार कोल, राजेश कोल, विवेक कोल, सुरेश कोल, सुनील कोल, मुन्नूलाल कोल, मंगल कोल, सूरदास कोल, राजबली कोल, राजबहोर कोल, बाबूलाल कोल, छोटेलाल कोल, आदर्श सिंह, राज विश्वकर्मा, सतन सिंह, लालमणि कोल, प्रेमलाल कोल, भैयालाल कोल, राजीव सिंह, दीपक पाण्डेय, मुन्ना कोल, उमेश साकेत, उग्रसेन विश्वकर्मा, मोनू साकेत, सियालाल साकेत, देवराज साकेत, मटरू साकेत, शंकर सिंह, रिंकू कोल सहित कई अन्य लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई।