भोपालमध्य प्रदेशरीवा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज सीधी उदय के बयान पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने किया पलटवार।

  1. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीधी उदय पर के बयान पर कांग्रेस नेता कमलनाथ ने किया पलटवार।

जन दर्शन कार्यक्रम में सीधी आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक तरफ जहां सीधी जिले में करोड़ों के विकास कार्यों के भूमि पूजन कर सीधी जिले की जनता को बड़ी सौगात दिया है तो वही मुख्यमंत्री के द्वारा आज से सीधी उदय की बात ट्वीट किए जाने के बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ में मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है
बीते दिन भाजपा की सीधी सांसद रीति पाठक ने सीएम को राखी बांधी थी जिसकी चर्चा जनता में हो रही है
बता दें कि सीधी की सांसद रीति पाठक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कलाई पर राखी बांधी है, सांसद ने मुख्यमंत्री को मिठाई खिलाई, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी को तोहफे के रूप में कई बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भवन निर्माण की सौगात दी है
इस दौरान जनता में उत्साह देखने को मिला हजारों की संख्या में लोग पहुंचे, सीधी सांसद ने अपने ट्विटर हैंडल तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रक्षा सूत्र बांधते हुए का वीडियो अपलोड किया उन्होंने लिखा कि ” सीधी में लाड़ली बहनों के प्रिय भईया, मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री @ChouhanShivraj जी को रक्षाबंधन के पवित्र अवसर पर रक्षा-सूत्र बांधकर उन्हे शुभकामना प्रेषित किया। आभारी हूं भईया आपके असीम स्नेह के लिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी को कई बड़ी सौगात दी, सीधी में मेडिकल कॉलेज तथा रामपुर नैकिन में सिविल अस्पताल एवं सेमरिया को नगर परिषद घोषित किया, उस दौरान मुख्यमंत्री ने जन दर्शन यात्रा भी की जिसमें भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा, सीएम ने कहा सीधी के भाग्य का उदय हो रहा है।
सीधी में मुख्यमंत्री द्वारा सीधी उदय की बात कहे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने तंज कसते हुए सीएम को लिया आड़े हाथों लिया है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि,” सीधी ज़िले में मुख्यमंत्री महोदय ने कहा कि ‘आज सीधी के सौभाग्य के उदय का दिन है’ अगर भाजपा के राज में 20 साल सीधी के सौभाग्य के उदय होने में ही चले गये तो क्या सौभाग्य का पूर्ण सूर्य देखने के लिए सीधी को 100 साल का इंतज़ार करना पड़ेगा? सीधी जैसा मप्र का हर पिछड़ा क्षेत्र कांग्रेस के विकास के मानचित्र पर सबसे आगे की पंक्ति में खड़ा है क्योंकि हमारा मानना है कि हर क्षेत्र का संतुलित विकास ही मप्र के चतुर्दिक विकास का आधार बनेगा, जो स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को सक्रिय करके रोज़गार भी पैदा करेगा और सबके काम-कारोबार को भी विकसित करेगा। कांग्रेस विकास को राष्ट्र निर्माण की अनवरत प्रक्रिया का हिस्सा मानती रही है और मानती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button