मध्य प्रदेश

MP News: दूधमुही बच्ची के साथ मां ने लगाई फांसी, वजह जानकर पब्लिक को हुई हैरानी? जाने पूरा मामला!

दूधमुही बच्ची के साथ मां ने लगाई फांसी, वजह जानकर पब्लिक को हुई हैरानी? जाने पूरा मामला!

MP News : मध्यप्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घट्न सामने आई है जो की मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बरही थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम पथरेहटा में मां-बेटी की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि यहां एक मां ने अपनी दो वर्षीय दूधमुही बच्ची को पहले फांसी का फंदा लगाकर उसकी हत्या की, फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मासूम बेटी और मां की इस तरह मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

ग्राम पथरेहटा निवासी संजय कोल की पत्नी सुमित्रा (25) कुछ दिन पहले मायके से लौटी थी। उसके घर में भैंस ने बच्चा दिया था, जिसके कारण अन्य बहनें तेल खाने आई थीं और सुमित्रा को भी घर आने के लिए कह रही थीं। कुछ दिन पहले ससुराल लौटी सुमित्रा ने जब अपने पति और ससुराल वालों से दोबारा घर चलने को कहा तो उन्होंने उसकी बात सुनने से इनकार कर दिया। सूत्रों का कहना है कि ससुराल के सभी लोग ईंट बनाने गए थे, नन्द दोपहर में अपना 10वीं का पेपर देने गई थी। पुलिस के अनुसार, अपनी मासूम बेटी के साथ घर में अकेली सुमित्रा ने पहले अपनी दो साल की मासूम बेटी के गले में सात साड़ियों के एक छोर से फंदा डाला और फिर दूसरे छोर से अपने गले में भी फंदा डाल लिया।

इनका कहना है

घटना के बारे में बात करते हुए बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला ने अपने ससुराल वालों से घर जाने की बात कही थी। ससुराल वालों ने उसे घर जाने से मना कर दिया था। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। मृतिका ने पहले अपनी मासूम बेटी को फांसी पर लटकाया और फिर दूसरी तरफ खुद भी फंदे पर लटक गई। मामले की गंभीरता की जांच की जा रही है।

मृतका के परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका के पिता फत्तू कोल निवासी खिरहनी ने बताया कि बेटी का 4 साल पूर्व पथरहटा गांव में संजय कोल से शादी हुई थी, उसकी एक बेटी है। घटना के एक दिन पहले ही नातिन और बेटी से बात हुई थी। मैने उसे बताया कि, घर पर भैंस का बछड़ा हुआ है, जिसकी खुशी में मैंने बेटी को घर खिरहनी बुलाया था। दूसरे दिन सुबह फोन लगाया तो फोन बंद था। इसके बाद शाम 5 बजे दामाद का फोन आया, उसने बताया कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंचकर देखा तो दोनो का सव घर के लोगों ने फांसी से निकालकर कमरे में रखे थे। मृतका के पिता का आरोप है कि, बेटी और नातिन की हत्या की गई है। साथ ही, पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मची चीखपुकार

पेपर खत्म होने के बाद जब ननद घर लौटी तो भाभी और भतीजी को फंदे से लटकता देख दंग रह गई। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों और परिजनों को इसकी सूचना दी, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button