Churhat News: स्व.अर्जुन सिंह की स्मृति में सर्रा में आज शुरू हुआ वृहद स्वास्थ्य शिविर

स्व.अर्जुन सिंह की स्मृति में सर्रा में आज शुरू हुआ वृहद स्वास्थ्य शिविर

Churhat News: स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह की स्मृति में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 8 एवं 9 मार्च को सर्रा चुरहट में दो दिवसीय वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल के द्वारा किया जा रहा है।उक्त शिविर में मरीजों का नि:शुल्क उपचार, स्वास्थ्य परीक्षण, जांच की जाएगी और मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा।

मरीज और मरीज के साथ आने वाले सहायक को भोजन-पानी आदि की भी व्यवस्था शिविर स्थल पर की गई है। चिरायु मेडिकल कॉलेज(Chirayu Medical College) की करीब 200 डॉक्टरों की टीम 8 और 9 मार्च को मरीजों का उपचार करेगी। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, ह्रदय रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, किडनी विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, लकवा एवं बात रोग विशेषज्ञ आदि समस्त रोगों के विशेषज्ञ सर्रा में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार करेंगे।

गंभीर रूप से बीमार व व्यक्तियों को भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में भेजकर नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था भी की गई जायेगी। उक्त शिविर में चुरहट विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त जो भी मरीज आएंगे सभी का उपचार किया जाएगा।मरीजों का पंजीयन सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया है । पंजीयन के लिये अलग व्यवस्था की गई है जिससे आसानी से मरीज अपना पंजीयन करा सकें। पंजीयन के बाद संबंधित मरीज को विशेष चिकित्सक के कैम्प में भेजा जायेगा। सभी रोगों से संंबंधित डॉक्टरों का पृथक-पृथक कक्ष तैयार किया जा रहा है एवं जांच हेतु मशीनों की व्यवस्था के लिए अलग कक्ष बनाया गया है।

Exit mobile version