MP news:कांग्रेस विधायक को मिली धमकी… विस में सवाल पूछा तो खैर नहीं!

MP news:कांग्रेस विधायक को मिली धमकी… विस में सवाल पूछा तो खैर नहीं!

 

 

 

 

 

 

 

 

ग्वालियर के अस्पताल संचालक पर धमकाने का आरोप

भोपाल .विधानसभा के बजट सत्र में एक निजी अस्पताल को लेकर सवाल पूछने पर गोहद के कांग्रेस विधायक केशव देसाई को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक देसाई ने सीएम डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि ग्वालियर के एपिल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अमित यादव व उसके भाई अंकित ने उन्हें धमकी दी में घोटाले को लेकर विधानसभा में सवाल उठाया तो तुम्हारी खैर नहीं। माखन जाटव की हत्या से भी तुमने सबक नहीं सीखा, तुम्हें अपनी जान की कोई चिंता नहीं है। तुम्हारा परिवार इंदरगढ़ में रहता है, और मैं भी वहीं रहता हूं। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

 

 

 

 

 

 

 

कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में आयुष्मान योजना के तहत इलाज में घोटाले के मामले में सीएमएचओ कार्यालय द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा था। इसके बाद उन्हें धमकी भरे फोन आने लगे। देसाई ने बताया कि डॉ. यादव उन पर सवाल वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और सवाल न वापस लेने पर धमकियां दे रहे हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा है और पार्टी के नेताओं को भी इसकी जानकारी दी है।

Exit mobile version