मध्य प्रदेश

Ratlam News: एक लाख लोगों का डेटा चोरी किया, फिर ठगे 7 लाख रुपए

एक लाख लोगों का डेटा चोरी किया, फिर ठगे 7 लाख रुपए

Ratlam News: रतलाम में डेटा चारी कर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का Police ने भंडाफोड़ कर छह लोगों को गिरफ्तार(Police busted the case and arrested six people) किया। आरोपियों ने मेटा ट्रेड 5 प्रो सर्वर ऐप के जरिए लोगों से ठगी की। Police ने बताया, इंदौर की सोनम परदेसी मौसेरी बहन आरती, फिरोज पठान, दिनेश शर्मा, राज जोशी और मोईन के साथ मिलकर लोगों से app  में निवेश करवाते थे। पुलिस जांच में 5 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन मिला है। दो आरोपियों को 11 मार्च तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि चार अन्य को जेल भेज दिया। सोनम ने अपनी पूर्व कंपनी(former company) से एक लाख लोगों का डेटा चोरी कर यह खेल रचा। एसपी अमित कुमार ने बताया, 4 मार्च को रणायरा गांव के पुष्कर पाटीदार (36) ने ऐप के जरिए 7.11 लाख से ज्यादा रुपयों की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसके बाद मेटा ट्रेडिंग ऐप से जुड़े लोगों की तलाश शुरू की तो पूरा गिरोह ही सामने आ गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button