भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News: 1037 गांवों में होगा बारातियों के ठहरने का इंतजाम

1037 गांवों में होगा बारातियों के ठहरने का इंतजाम

Bhopal News: प्रदेश के 1037 गांवों में सरकार बैंड, बाजा व बारातियों के ठहरने का इंतजाम करने जा रही है। इन गांवों में 250 करोड़ की लागत से सामुदायिक भवनों का निर्माण होगा। एक की लागत 15 से 47 लाख रुपए तक है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने मंजूरी देने के साथ ही पंचायतों के खातों में राशि जारी कर दी है। ग्रामीण इन भवनों का उपयोग मामूली शुल्क चुकाकर विवाह समेत धार्मिक आयोजन करने के लिए कर सकेंगे। पंचायतों को प्राथमिकता के आधार पर भवन उपलब्ध कराने होंगे। आय का उपयोग पंचायतें आत्मनिर्भर बनने में कर सकेंगी।

असल में पंचायतें(panchayats) अब तक आत्मनिर्भर नहीं बन पाईं हैं। इसका नुकसान(Loss) लोगों को उठाना पड़ रहा है। बड़े आयोजन गांवों में कर पाना मुश्किल है। इसके चलते विकासखंड मुख्यालयों(development block headquarters) की मदद लेनी पड़ती है। कई पंचायतों में तो विवाह जैसे आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों को ठहराने के लिए सामुदायिक भवन तक नहीं हैं। कुछ के पास वर्षों पुराने पंचायत भवन हैं, जो जर्जर हो चुके हैं तो कुछ आबादी बढ़ने के साथ ही छोटे पढ़ने लगे हैं।

प्रदेश की 1153 पंचायतों में अटल ग्राम सुशासन भवनों का निर्माण भी कराया जा रहा है। इन पर 437.89 करोड़ खर्च आएगा। मंजूरी 2024 में दी है। 50% पंचायतों में काम शुरू भी हो चुका है। भवनों का उपयोग पंचायत प्रशासनिक कामोंमें करेंगी।

पंचायतों में इन खामियों कोभी दूर करने की जरूरत

पंचायतों में जो काम किए जारहे, उसके ऑडिट को औरमजबूत बनाने की जरूरत।

10% पंचायतों में महिला जनप्रतिनिधियों का काम पुरुष कर रहे तो कुछ में ठेकेदार हावी हैं।

ज्यादातर पंचायतों में गंभीर अनियमितताएं जारीं, कराए जाने वाले काम टिक नहीं पा रहे।

कई पंचायतों के प्रतिनिधियों से तहसीलदार वसूली नहीं कर पा रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button