मध्य प्रदेश

रीवा के क्रिकेट प्रेमियों ने वर्ल्डकप में टीम इंडिया के हार की बताई वजह, रोहित और कोहली को लेकर कही बड़ी बात।

रीवा के क्रिकेट प्रेमियों ने वर्ल्डकप में टीम इंडिया के हार की बताई वजह, रोहित और कोहली को लेकर कही बड़ी बात।

 

बीते दिन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम से पराजित हुई सभी अनुमान और दावों को गलत साबित करते हुए अस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान भारत के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में कंगारू टीम के गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों का भी दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। खिताबी मैच में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने भारतीय पारी को 240 रनों पर ही रोक दिया। टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले 10 ओवरों में 3 विकेट जरूर गंवाए लेकिन ट्रेविस हेड की सूझबूझ भरी शतकीय पारी ने टीम को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम की पराजय पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है रीवा जिले के क्रिकेट प्रेमियों द्वारा जगह-जगह उत्साह पूर्वक मैच देखा जा रहा था और यह अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत हर हाल में मुकाबला जीतेगा।

40 रन कम बने – प्रकाश तिवारी

रीवा जिले के तिवनी निवासी युवा समाजसेवी क्रिकेट प्रेमी प्रकाश तिवारी जिला स्तर में कई वर्षों से क्रिकेट टूर्नामेंट
करा रहे हैं। जिनमें शहीद मेजर आशीष दुबे स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट प्रमुख है।
प्रकाश तिवारी ने कहा कि भारतीय टीम ने इस मैच में शुरुआत काफी अच्छी की थी शुभमन गिल के आउट होने के बाद भी कप्तान रोहित ने धमाकेदार पारी खेली और पहले 10 ओवरों में ही स्कोर 80 रन पहुंच गया था, रोहित का आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने रनों की गति पर पूरी तरह से ब्रेक लगाने का काम किया पिच शुरू में काफी धीमी थी वावजूद इसके इस पिच पर भारतीय टीम को 280 से 290 का स्कोर बनाना था। जबकि दूसरी पारी में बल्ले पर गेंद काफी बेहतर आ रही थी। इसलिए मुझे लगता है कि ये पिच अच्छी थी।

रोहित और विराट शानदार खिलाड़ी

प्रकाश तिवारी कहा कि भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली के खेल और रोहित शर्मा की कप्तानी पर कोई कमी नहीं निकाली जा सकती विराट लीजेंड क्रिकेटर और रोहित शानदार लीडर हैं दोनों ने हर मैच में लय दी थी और सकारात्मक क्रिकेट खेला। उन्होंने खुद भी शानदार बल्लेबाजी की है बाकी बल्लेबाजों ने धीमी बल्लेबाजी की और जल्दी विकेट भी गवाए हैं अगर बाकी के खिलाड़ियों ने टीम का स्कोर 280 तक पहुंचाया होता तो शानदार स्कोर होता तो वहीं वुमराह और शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की है लेकिन स्पिनरों ने कुछ खास नहीं किया और विकेट नहीं निकालना जो पराजय का प्रमुख कारण बना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button