MP news, बीती रात अचानक बंद हो गया रीवा स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी कैमरा कांग्रेस नेता ने जताया संदेह,

बीती रात अचानक बंद हो गया रीवा स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी कैमरा कांग्रेस नेता ने जताया संदेह, प्रशासन से मांगा गया सीसीटीवी फुटेज।

 

रीवा। विधानसभा चुनाव के लिए जिले की सभी आठ सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद समस्त ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के अंदर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी ने ईवीएम मशीनों की सुरक्षा करने के लिए अपने समर्थकों के साथ बीते शनिवार से ही डेरा डाल दिये थे। बीती रात शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी कैमरा अचानक बंद हो गया। कैमरा बंद होने की जानकारी जैसे ही मऊगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुखेंद्र सिंह बन्ना के समर्थक और कांग्रेस पार्षद विनोद शर्मा को हुई तो वह तत्काल शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब मैं यहां आया तो स्ट्रांग रूम के बाहर मौजूद सीसीटीवी कैमरा बंद पड़ा था। कांग्रेस पार्षद ने संदेह जताते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम का जो सीसीटीवी कैमरा रात 12:00 बजे अचानक बंद हो गया वह एक बार फिर 12:35 पर कैसे चालू हो गया यह बात समझ में नहीं आ रही है। कांग्रेस पार्षद ने बताया कि स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक और हमारे मित्र केपी सिंह ने फोन पर सीसीटीवी कैमरा बंद होने की जानकारी दी जिसके बाद मैं इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचा। उन्होंने कहा कि कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी गई लेकिन अभी तक सीसीटीवी कैमरा बंद होने का जवाब प्रशासन की तरफ से नहीं दिया गया है। कांग्रेस पार्षद ने बीती रात 12:00 बजे से 12:35 तक बंद हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मांग की है। ज्ञात हो कि कांग्रेस प्रत्याशी सुखेंद्र सिंह बन्ना ने पहले ही यह आशंका जताई थी कि ईवीएम मशीनों को लेकर गड़बड़ी हो सकती है इसलिए सुरक्षा के लिए हम स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाल चुके हैं। फिलहाल प्रशासन की तरफ से इस पूरे मामले को लेकर किसी तरह का जवाब सामने नहीं आया है।

Exit mobile version