MP news, चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद जुलूस में हुए पथराव और आगजनी की घटना को लेकर बोले काजी, कोई दूध का धुला नहीं है।

MP news, चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद जुलूस में हुए पथराव और आगजनी की घटना को लेकर बोले काजी, कोई दूध का धुला नहीं है।
मध्यप्रदेश के इंदौर की महू में बीती रात हुई हिंसा को लेकर अब शहर के काजी मोहम्मद जाबिर का चौंकाने वाला बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि कोई दूध का डोला नहीं है यह घटना प्रशासनिक चूक है। काजी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था अच्छी थी लेकिन भारत और न्यूजीलैंड मैच फाइनल के दौरान शहर की कानून व्यवस्था उस तरह से नहीं थी जैसा होना चाहिए, काजी मोहम्मद जाबिर ने कहा कि मस्जिद के सामने से जुलूस निकालना पूर्व समय से वर्जित था, लेकिन जुलूस मस्जिद के सामने से निकल गया और विवाद दूसरे पक्ष से शुरू हुआ तब दोनों तरफ से पत्थर बाजी होने लगी इस घटना में कोई दूध का धुला नहीं है मुसलमानों की दुकानों और गाड़ियों में भी आग लगाई गई है शहर काजी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाई जाए और दोषियों के विरुद्ध निष्पक्ष रूप से कार्यवाही की जाए।
बता दें कि बीती रात भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी सीरीज अपने नाम किया था भारतीय टीम के जीतने के बाद पूरे देश में खुशियां मनाई जा रही थी इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी भारतीय टीम के जीतने की खुशी में जुलूस निकाला जा रहा था जहां दो पक्षों में विवाद हो गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई वाहनो और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में लिया जिसके बाद पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार करते हुए NSA के तहत कार्यवाही की है।
इस घटना को लेकर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है घटना के बाद से संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है घटना की बाद प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए लगभग दर्जन भर आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी पुलिस द्वारा लोगों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है।