सबसे छोटा बजट सत्र आज से
Bhopal News: मध्यप्रदेश में 16वीं विधानसभा का 5वां सत्र सोमवार से शुरू होगा। इस सत्र में सरकार राज्य का बजट पेश करेगी। यह कोरोना काल को छोड़कर अब तक के विधानसभा इतिहास का सबसे छोटा सत्र होगा। 15 दिवसीय सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। इसके लिए विधायकों ने लिखित सवालों की बौछार लगा दी है। विधानसभा सचिवालय को विधायकों के 2939 लिखित, 1785 सवाल ऑनलाइन और 1154 प्रश्न ऑफलाइन मिले हैं। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह भी थे। तोमर शाम को राजभवन में राज्यपाल से भी मिले। इधर, विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को घरने की रणनीति बनाई। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में विधानसभा सचिवालय को स्थगन प्रस्ताव की सूचना दी। वह कई मंत्रियों पर मामले में शामिल होने के आरोप लगा चुकी है। पहले दिन सोमवार को कांग्रेस विधानसभा घेरेगी।कांग्रेसी सुबह 11 बजे रंगमहल चौराहे विस कूच करेंगे।
मुख्य बजट पहले अनूपूरक: सरकार 12 मार्च को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी। इससे पहले 11 मार्च को अनूपूरक बजट पेश करेगी। इसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा। 13 मार्च को प्रश्नकाल के बाद राज्यपाल के अभिभाषण व बजट पर चर्चा होगी।
धार. आदिवासी परंपरा का उत्सव भगोरिया का उत्साह परवान चढ़ने लगा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य नेता भी टांडा पहुंचे। सिंघार और पटवारी ने आदिवासियों के साथ जमकर मांदल बजाई।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर ने लिया तैयारियों का जायजा।