MP news, पापियों ने किया रीवा को शर्मशार, नवजात शिशु को मुंह में दबाकर कुत्ते ने लगाई शहर में दौड़।
रीवा जिले में भ्रूण हत्या की घटनाओं के बाद अब
नवजात शिशुओं की हत्या से मानवता हुई तार-तार।
देखिए वीडियो
यज्ञ प्रताप सिंह, क्राइम रिपोर्टर
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है जहां एक नवजात शिशु को गली में घूमने वाले कुत्ते को लोगों ने मुंह में दबाए भागते हुए देखा तो होश उड़ गए घटना का लोगों ने वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है घटना रीवा शहर के सबसे व्यस्ततम जय स्तंभ चौक की है जहां मंगलवार की देर शाम एक कुत्ता नवजात शिशु को अपने मुंह में दबाकर कबाड़ी मोहल्ले की तरफ भाग रहा था यह दृश्य देखकर भी लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे, और वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उस मासूम के शव को सम्मान देने की जहमत नहीं उठाई।
बता दें कि यह एक महीने में चौथा मामला है जब रीवा में किसी नवजात शिशु का शव इस तरह सड़कों पर लावारिस हालत में मिला है रीवा में मानवता को शर्मशार करने वाली घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि शहर में अवैध गर्भपात का घिनौना खेल बेखौफ जारी है विराट वसुंधरा द्वारा विगत कई माह से ऐसे तमाम स्टिंग ऑपरेशन के द्वारा खबरें संकलित कर बेखौफ होकर खबरें प्रकाशित की गई है लेकिन यहां बात अब गर्भपात से ऊपर नवजात शिशु को जन्म देकर फेंकने तक पहुंच गई है जो शासन प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती से कम नहीं है अगर ऐसे जघन्य अपराध पर काबू नहीं पाया गया तो आने वाले समय में स्थितियां और जटिल हो जाएंगी।
देखा जाए तो रीवा शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक भ्रूण हत्या का घिनौना खेल धड़ल्ले से चल रहा है तीन दिन पहले समान थाना अंतर्गत बस स्टैंड में नवजात शिशु मृत अवस्था में पाया गया अब पुराने बस स्टैंड से महज कुछ दूरी पर जय स्तंभ चौक से लेकर कबाड़ी मोहल्ले तक नवजात शिशु को मुंह में दबाकर कुत्ते की दौड़ ने यह प्रमाण दे दिया है कि पाप करने वाले पापियों की कमी नहीं है घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दो नामी गिरामी निजी अस्पताल भी संचालित हैं हालांकि यह कहना जल्दबाजी होगी कि यह घटना किसी अस्पताल की देन है।
रीवा जिला ऐसी घटनाओं के सामने आने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि नवजात शिशुओं के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों की कोख से मानवीय संवेदनाएं मर रही हैं बेशर्म पापियों द्वारा अपना पाप छिपाने के लिए महा पाप किया जा रहा है रीवा जिला प्रशासन को अब मानवता बचाने चुनौती सामने है सभ्य समाज से उम्मीद की जाती है कि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ खड़े हो और शासन प्रशासन की मदद करें जिससे कि आने वाले समय में ऐसे आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके।