विश्व की सर्वोच्च तकनीक( LBB PACING) से पेसमेकर इंप्लांट करके ह्रदय रोग में सुपरस्पेशलिटी रीवा ने फिर रचा इतिहास।

0

विश्व की सर्वोच्च तकनीक( LBB PACING) से पेसमेकर इंप्लांट करके ह्रदय रोग में सुपरस्पेशलिटी रीवा ने फिर रचा इतिहास।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के हृदय रोग विभाग में विश्व प्रसिद्ध तकनीक (एलबीबी पेसिंग) द्वारा पेसमेकर इम्प्लांट कर बचायी गई मरीजों की जान।

 

विराट वसुंधरा
विंध्य क्षेत्र के हृदय रोगियों के लिए जीवनदायिनी बन चुकी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल रीवा के कार्डियोलॉजी विभाग ने हृदय के अत्यंत जटिल प्रोसीजर करके कई इतिहास रचे हैं और अब तक 6000 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई है। इसी कड़ी में हाल ही में डॉ. एस के त्रिपाठी, सह प्राध्यापक कार्डियोलॉजी ने विश्व की नवीनतम तकनीकय LBB PACING करके एक ही सप्ताह में 2 मरीजों की जान बचाई सामान्यतः जो पेसमेकर मरीजों को लगाए जाते हैं उनमें पेसमेकर लीड हृदय के एक चौंबर में इंप्लांट की जाती है जिससे भविष्य में हृदय की पंपिंग कम होने का खतरा बना रहता है LBB PACING तकनीक में पेसमेकर की लीड हृदय के कंडक्शन सिस्टम में फिक्स की जाती है जिससे हृदय बिलकुल सामान्य तरीके से धड़कता है।

यही कारण है कि इसमें हृदय की पंपिंग कम होने का खतरा नहीं होता और जिन मरीजों की पंपिंग पहले से कम है वो समय के साथ इस तकनीक से इंप्रूव भी होती है। दोनो मरीज रीवा के निवासी है और बार बार चक्कर एवम बेहोसी के साथ डॉ. एस के त्रिपाठी के पास अपनी समस्या के निदान के लिए आए थे। डॉ. त्रिपाठी ने तुरंत ईसीजी एवम एको करके पता किया की उनके हृदय के CONDUCTION SYSTEM या सामान्य भाषा में हृदय की वायरिंग में समस्या है। दोनो मरीजों का पेसमेकर नवीनतम तकनीक से करने का प्लान बनाया एवम मरीजों को इसके फायदे के बारे में विस्तार से समझाया।

दोनो मरीज इस प्रोसीजर के लिए राजी हुए तो कैथलैब टीम को डॉ. त्रिपाठी ने प्रशिक्षित किया और दोनो प्रोसीजर सफलतापूर्वक संपन्न किए। प्रोसीजर को सफल बनाने में कैथ लब टेक्नीशियन जय नारायण मिश्र, सत्यम शर्मा, मनीष सुमन और नर्सिंग स्टाफ इंद्रभान मांझी एवं ओ.टी. नर्सिंग इंचार्ज पुष्पेंद्र की अहम भूमिका रही यह प्रोसीजर देश के कुछ गिने चुने सेंटर में ही किए गए हैं, उस लिस्ट में अब रीवा का नाम भी सुनहरे अक्षरों में अंकित हो चुका है अधीक्षक, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा डॉ. अक्षय श्रीवास्तव द्वारा प्रथमतः यह उपरोक्त प्रोसीजर सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय में होने पर डॉ. एस. के. त्रिपाठी एवं उनकी टीम को बधाई दी गई एवं उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवायें प्रदान किये जाने के लिए प्रतिबद्धता
जताई है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.