Railway Exam Alert: रेलवे बोर्ड ने लाखों छात्रों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़, पश्चिम मध्य रेलवे ने 100 से अधिक परीक्षाएं स्थगित की, परिणाम में भी देरी?

Railway Exam Alert: रेलवे बोर्ड ने लाखों छात्रों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़, पश्चिम मध्य रेलवे ने 100 से अधिक परीक्षाएं स्थगित की, परिणाम में भी देरी?

Railway Exam Alert: रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे की 100 से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं को रोकने का फैसला लिया है, जिससे उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यह निर्णय बोर्ड द्वारा आंतरिक समीक्षा के बाद लिया गया है। साथ ही, मार्च में आयोजित परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा भी अब कुछ समय तक नहीं की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने बताया कि परिणामों में कुछ तकनीकी कारणों से देरी हो रही है और इसे शीघ्र सुधारने की कोशिश की जाएगी। यह कदम उन अभ्यर्थियों के लिए निराशाजनक है, जो अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बोर्ड ने यह भी बताया कि जिन परीक्षाओं को रोका गया है, उनका नया शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे जोन और उसके तीनों मंडलों- जबलपुर, भोपाल और कोटा(Divisions- Jabalpur, Bhopal and Kota) में अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक होने वाली सभी विभागीय परीक्षाओं को रोक दिया है। इससे करीब 100 से ज्यादा आगामी परीक्षाओं और इनमें भरे जाने वाले लगभग एक हजार से ज्यादा पदों पर असर पड़ेगा।

रेलवे अधिकारियों(railway officials) के अनुसार मार्च में आयोजित विभागीय परीक्षाओं के परिणाम भी स्थगित कर दिए गए हैं। Kota Division में आयोजित विभागीय परीक्षाओं की CBI जांच में अनियमितताएं सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया।

100 में से 100 अंक पर उठे सवाल

West Central Railway Zone के तीनों मंडलों में अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच होने वाली परीक्षाएं भी सवालों के घेरे में आ गई हैं। इंजीनियरिंग, कल्याण निरीक्षक, सतर्कता निरीक्षक और कानूनी सलाहकार सहित विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।

इन्हें जोन और मंडल के पर्सनल विभाग(personal department) ने ही कराया। परीक्षाओं के परिणामों ने भी कई सवाल खड़े कर दिए, क्योंकि कई उम्मीदवारों को 100 अंक के paper में 100 अंक मिले।

जबलपुर मंडल में मार्च में होने वाली ये परीक्षाएं रद

ट्रैफिक- गुड्स ट्रेन 348 पद
लोको रनिंग- सीएलआई- 28 पद
इंजीनियरिंग – जेई- छह पद
इंजीनियरिंग- टेक्निकल-ट्रैक मशीन- 17 पद
एडमिन-जूनियर क्लर्क- 3 पद

Exit mobile version