भोपालमध्य प्रदेश

स्कूल शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात।

स्कूल शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात।

आज भोपाल में आयोजित अतिथि शिक्षकों की महापंचायत में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में अतिथि शिक्षक भोपाल पहुंचे थे अतिथि शिक्षकों की पंचायत में मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणाएं की है लगभग 20 वर्षों से प्राथमिक माध्यमिक और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में हजारों की संख्या में अतिथि शिक्षकों की पदस्थापना की गई है विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की भर्ती वैकल्पिक रूप में की जाती रही है और उन्हें मानदेय भी प्रति पीरियड के हिसाब से दिया जाता था जो बहुत कम था अतिथि शिक्षकों द्वारा पूर्व में कई बार आंदोलन प्रदर्शन धरना देकर मुख्यमंत्री को अतिथि शिक्षकों की नियमितिकरण और संतोषजनक वेतनमान की मांग का ज्ञापन भी कई बार सौंपा था अब वर्ष 2023 के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में लगभग 50 हजार की संख्या में अतिथि शिक्षक हैं जो स्कूलों में नौकरी कर रहे थे उन पर मुख्यमंत्री की कृपा दृष्टि पड़ी है और अब सभी अतिथि शिक्षकों के वेतनमान नियमित भर्ती सहित अन्य मांगों को मुख्यमंत्री ने मान लिया है और प्रदेश भर के अतिथि शिक्षकों को भोपाल में पंचायत बुलाकर आज बड़ी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं में अतिथि शिक्षकों को अब कालखंड के हिसाब से नहीं महीने के हिसाब से मानदेय देने की व्यवस्था होगी इसके साथ ही अतिथि शिक्षकों के मानदेय में भी वृद्धि की जाएगी।

ये हैं घोषणा

– वर्ग-1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय
– वर्ग-2 में 7 हजार की जगह अब 14 हजार मानदेय
– वर्ग -3 में 5 हजार की जगह अब 10 हजार मानदेय मिलेगा
– अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे एक साल का होगा।
– शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षिकों को 25% की जगह 50% आरक्षण मिलेगा।
– उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेंगे।
– महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी।
– पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगभग 50हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों बड़ी सौगात दी है इस दौरान अतिथि शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button