MP news:स्कूल शिक्षा में बीआरसी व्यवस्था समाप्त, AEO सिस्टम होगा शुरू!

MP news:स्कूल शिक्षा में बीआरसी व्यवस्था समाप्त, AEO सिस्टम होगा शुरू!
भोपाल .1 अप्रैल से स्कूल शिक्षा विभाग में ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (बीआरसी) की व्यवस्था समाप्त कर दी जाएगी। इसकी जगह एरिया एजुकेशन ऑफिसर (एईओ) नियुक्त किए जाएंगे। शिक्षा विभाग पहली बार एआई आधारित पोर्टल 3.0 विकसित कर रहा है। ये पोर्टल स्कूलों में शिक्षकों की कमी और अतिरिक्त शिक्षकों की जानकारी स्वचालित रूप से अपडेट करेगा। इससे विभागीय काम समय पर पूरे होंगे।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के संकुल और जनशिक्षा केंद्र होंगे बंद
नई व्यवस्था में कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी के पास होगी। वर्तमान में कक्षा 1 से 8वीं तक राज्य शिक्षा केंद्र और कक्षा 9 से 12वीं की जिम्मेदारी डीईओ के पास है। ये व्यवस्था साल 2013 में जारी गजट नोटिफिकेशन पर आधारित है। 12 साल के बाद अब इसे लागू किया जा रहा है। इसके तहत संकुल केंद्र, जनशिक्षा केंद्र कार्यालय बंद कर दिए जाएंगे।