मध्य प्रदेशरीवा

गुमशुदा युवक की कुएं में तैरती मिली लाश लगा हत्या का आरोप रीवा जिले की पुलिस चौकी मनिकवार क्षेत्र की घटना।

गुमशुदा युवक की कुएं में तैरती मिली लाश लगा हत्या का आरोप रीवा जिले की पुलिस चौकी मनिकवार क्षेत्र की घटना।

 

विराट वसुंधरा/ यज्ञ प्रताप सिंह क्राइम रिपोर्टर।

रीवा । जिले के मानगवां थाना अंतर्गत मनीकवार चौकी क्षेत्र में आज देर शाम एक कुएं में तैरती लाश देखी गई ग्रामीणों ने मृतक की पहचान कांता प्रसाद उर्फ साई पिता मोहन सिंह कांता उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है मृतक युवक बीते दिनांक 14 /11 /2023 से गुमशुदा था युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस चौकी मनकबार में लिखाई गई थी परिजनो ने बताया कि लगातार क्षेत्र में और अपने नाते रिश्तेदारों में पता करने के बाद भी मेरे बेटे का कोई पता नहीं चला परिजनों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहे कि मेरे बेटे की हत्या की गई है और यहां का जो स्थानीय पुलिस प्रशासन है कहीं ना कहीं लापरवाही किया और गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन नहीं किया जिसके कारण मेरा 28 साल का जवान बेटा मेरे हाथ से निकल गया ।

बीते 8 दिनों से युवक था गुमशुदा।

गुमशुदा युवक लगभग 8 दिन पहले मृतक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह की कोई जानकारी या करवाई नहीं की गई जिसके चलते परिजन काफी नाखुश नजर आए वही स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी राम तिवारी ने बताया कि हमारी टीम लगातार क्षेत्र में ढूंढने और संपर्क करने का प्रयास कर रही थी इस दौरान कुछ लोगों ने यह बताया था कि नशे की हालत में युवक देखा गया है लेकिन फिर इसके आगे की सुराग नहीं मिली और चुनाव ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण थोड़ा सा विलंब भी हुआ है।

सुबह निकाली जाएगी लाश।

इस मामले में गलती किसी की भी हो लेकिन उसका खामियाजा पीड़ित परिवार को भुगतना पड़ रहा है जिसका 28 साल का लाल उनकी आंखों से ओझल हो गया परिजनों का रो रो कर बुला हाल है समाचार लिखे जाने रात 10 बजे तक अभी लास को कुएं से बाहर नहीं निकाला गया है स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लाश निकलने वाली टीम शाम 6:00 बजे के बाद कुएं में नहीं घुसती है इसलिए इनकी डेड बॉडी सुबह 6:00 निकली जाएगी वही पूरा परिवार घटनास्थल पर एकत्रित है रो रो कर बुरा हाल है अपने लाल की आखिरी झलक पाने के लिए कुएं के पास चीखते चिल्लाते विलखते परिजन बैठे हुए है।

https://fb.watch/otCulVlqW-/?mibextid=wWqvZr&startTimeMs=4620

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button