Chhindwara News: नागपुर के निजी अस्पताल में मृत घोषित महिला जिंदा

नागपुर के निजी अस्पताल में मृत घोषित महिला जिंदा

Chhindwara News: नागपुर के एक अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई। छिंदवाड़ा की अंजू मालवी की तबीयत खराब थी। परिजन उन्हें नागपुर ले गए। निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने उन्हें वेंटिलेटर(ventilator) पर रखा। बाद में मृत घोषित कर दिया। परिजन ने घरवालों को मौत की सूचना दे दी। घरवालों ने अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली। परिजन अंजू को छिंदवाड़ा लेकर आए तो उनकी धड़कन चलने लगी। घरवालों में उम्मीद जगी। उन्होंने तत्काल अंजू को शहर के अस्पताल(hospital) में भर्ती कराया कराया। अंजू के भाई नरेंद्र मालवी ने बताया कि नागपुर के निजी अस्पताल में लापरवाही की गई। उन्होंने धोखाधड़ी की है।

Exit mobile version