मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों में हिंसक संघर्ष, 9 घायल
Morena News: शहर की दुर्गापुरी में एक मंदिर की भूमि के कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी, डंडों और फरसों से हमला कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल मुरैना लाया गया, जहां अस्पताल परिसर में भी दोनों पक्षों के बीच फिर झड़प हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और घायलों का इलाज शुरू कराया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को ग्वालियर रेफर किया गया है। विवाद दुर्गापुरी स्थित एक मंदिर की भूमि के कब्जे को लेकर शुरू हुआ। एक पक्ष ने मंदिर की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। विवाद ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करने लगे। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव, स्टेशन रोड थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार और सराय छोला थाना प्रभारी केके सिंह मौके पर पहुंचे हैं।