ब्लैकमेलरों के इशारे पर चल रहा स्वास्थ्य विभाग का भ्रष्ट सिस्टम बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ षड्यंत्र का शिकार।

0

ब्लैकमेलरों के इशारे पर चल रहा स्वास्थ्य विभाग का भ्रष्ट सिस्टम बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ षड्यंत्र का शिकार।

ब्लैकमेलर की डा० से नहीं गली दाल तो करा दिया बैकुंठपुर से सिरमौर में अटैच सीएमएचओ मामले से बने अनभिज्ञ।

विराट वसुंधरा

रीवा। सरकार लाख दावे करे की जनता के स्वास्थ्य के प्रति सरकार और स्वास्थ्य विभाग ईमानदारी से कार्य कर रहा है यह सिर्फ कागजों तक ही सीमित नजर आता है सरकार द्वारा अस्पताल की व्यवस्था मरीजों के उपचार और दवाइयां में करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है सरकारी अस्पतालो की दुर्दशा किसी से छिपी नही है, अस्पताल भवन तो है, लेकिन न डॉक्टर है न स्वास्थ्य सुविधाएं, है और ना मरीजों को शासन की स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिलता है ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रकाश में आया है जहां एक हप्ते से स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर गई है, अस्पताल में डॉक्टर न होने से मरीजो को उपचार की सुविधा नही मिल पा रही है, वही स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं।

जनता हो रही परेशान अधिकारी बने बेखबर

प्राथमिक अस्पताल बैकुंठपुर में तत्कालीन पदस्थ डॉक्टर विजय गुप्ता जो मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ थे, उन्हें बिना कसूर के कुछ ब्लैकमेलर आसामाजिक तत्वों की शाजिस के चलते अस्पताल से हटाकर सिविल अस्पताल सिरमौर में अटैच कर दिया गया है, जिससे बैकुंठपुर प्राथमिक अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है बताया जा रहा है कि इस अस्पताल से 80 से ज्यादा गांव जुड़े है, यह अस्पताल 5 वेड का है, जहाँ डिलेवरी की व्यवस्था भी है, यहां प्रसूता महिलाए भी भर्ती है, और गंभीर मरीज भी इस अस्पताल में आकर इलाज कराते थे, लेकिन एक सप्ताह से बैकुंठपुर का यह अस्पताल डॉक्टर विहीन चल रहा है, और मामले पर विभागीय अधिकारी बेखबर बनकर ध्यान नही दें रहे है, अब अस्पताल की व्यवस्था कब तक में सुधरेगी कुछ कहा नही जा सकता।

ब्लैकमेलर के इशारे पर चल रहा भ्रष्ट सिस्टम।

रीवा जिले का बैकुंठपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व का इतिहास ऐसा रहा है कि जहां तत्कालीन डॉक्टर बी के गर्ग कूटनीतिक एमएलसी बनाने का भारी पैमाने पर काम करते थे कई बार लोकायुक्त ने उन्हें ट्रैप भी किया है उनके इस काम में एक सिरमौर क्षेत्र का चर्चित ब्लैकमेलर जो आरटीआई लगाकर भ्रष्ट लोगों को अपने चंगुल में लेता है और फिर मनमानी तरीके से भ्रष्ट पुलिस और भ्रष्ट डॉ की जुगलबंदी से कूटरचित एमएलसी बनवाकर जमकर मुनाफाखोरी की जाती रही है डॉ बी के गर्ग को चार माह पूर्व ही 4 वर्ष की सजा पड़ी है और उनके विरुद्ध पूर्व में कई अपराधिक मामले दर्ज हुए थे लोगों ने बताया कि कथित समाजसेवी जो आईटीआई लगाकर भ्रष्ट अधिकारियों को ब्लैकमेल कर मुनाफा कमाता है उसके दवाब में डा विजय गुप्ता नहीं आए तो जिले के वरिष्ठ अधिकारियों जो भ्रष्टाचार में संलिप्प्ट हैं और कथित समाजसेवी के रडार में फंस चुके हैं उनसे दबाव बनवाकर डॉक्टर विजय गुप्ता को बैकुंठपुर से हटा दिया गया है इस मामले में सीएमएचओ रीवा को कोई जानकारी नहीं थी जब उनसे बात की गई तो उन्होंने व्यवस्था सही करने की बात कही है।

इनका कहना है।

इस मामले में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के एल नामदेव से बात की गई तो उन्होंने समस्या से अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया के आप लोगो के द्वारा समस्या से अवगत हुआ है, मामले पर कार्यवाई कि जाएगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.