MP news:लोकायुक्त ने रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा!

MP news:लोकायुक्त ने रीडर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा!

 

 

 

 

 

 

उज्जैन . लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को तहसील कार्यालय में पदस्थ रीडर दीपा चेलानी को पांच हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस दौरान वह रोने लगी। आरोपी रीडर ने किसान से पट्टे की जमीन के दस्तावेज में बदलाव करने के लिए घूस मांगी थी। महिदपुर निवासी किसान हाकम चौहान की खेड़ा खजूरिया गांव में पट्टे की जमीन है। जमीन के दस्तावेजों में नाम में गलती थी। इसी त्रुटि को सुधारने के लिए उन्होंने तहसील कार्यालय में आवेदन दिया था। इसे लेकर रीडर ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इससे परेशान किसान ने 6 मार्च को लोकायुक्त को शिकायत कर दी।

Exit mobile version