मध्य प्रदेशरीवा

रीवा में पुलिस और शराब कारोबारी के गठजोड़ का मामला आया सामने एसपी ने किया लाइन अटैच।

रीवा में पुलिस और शराब कारोबारी के गठजोड़ का मामला आया सामने एसपी ने किया लाइन अटैच।

थाना प्रभारी ने लौटाई ने जप्ती शराब मीडिया में खबर आने के बाद एसपी ने लिया एक्शन एसडीओपी को सौंपी जांच की जिम्मेदारी।

 

रीवा। पुलिस और शराब कारोबारी के गठजोड़ का जिले में एक मामला सामने आया है, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए जांच कराई जा रही है। जिले के पनवार थाना में पदस्थ थाना प्रभारी ने एक दिन पहले अवैध शराब की जब्ती कराई थी। उक्त शराब को थाना प्रभारी ने अपने कक्ष में रखवा लिया था। इसके बाद शराब कारोबारी के साथ थाने में ही उनकी मीटिंग हुई और जब्ती की शराब थाने से वापस लौटा दी गई। सोशल मीडिया पर शराब वापस लौटाने की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले की जांच कराई तो प्रथम दृष्टया यह आरोप सही मिला कि थाना प्रभारी आर एस बागरी ने जब्त की गई शराब को वापस लौटा दिया है। जिस दौरान शराब कारोबारी अपने वाहन से शराब लेकर जा रहा था, उसी समय पनवार थाना में तैनात एक पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाने का भी प्रयास किया। इस पर थाना प्रभारी ने उस पुलिस वाले पर नाराजगी जाहिर की और मोबाइल ही छुड़ाकर फेंक दिया। कुछ शराब थाना प्रभारी ने अपने घर में भी रखवाई थी। उसकी भी जांच चल रही है। जानकारी सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एसडीओपी डभौरा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। पनवार थाने के सीसीटीवी फुटेज और पुलिस कर्मियों के बयान के आधार पर यह माना गया है कि थाना प्रभारी बागरी ने शराब कारोबारी के साथ मिलकर यह काम किया है। इसके पहले भी ऐसी ही मनमानी करने की वजह से बागरी को लाइन अटैच किया जाता रहा है। लेकिन वह अपनी कार्य प्रणाली पर सुधार नहीं कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि जानकारी सामने आई थी, इसलिए प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी की भूमिका सही नहीं पाई गई है। इसके चलते थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है।

एसडीओपी डभौरा को मिली जांच की जिम्मेदारी

थाना प्रभारी के इस करना में की शिकायत डीआईजी मिथिलेश शुक्ला और एसपी विवेक सिंह तक पहुंची। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर करने के साथ ही पूरे मामले की जांच का दायित्व एसडीओपी डभौरा रूपेंद्र धुर्वे को सौंपा गया है। इस मामले में जल्द ही एसडीओपी अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को सौंपेंगे, जिसके बाद थाना प्रभारी पर अग्रिम कार्रवाई तय की जाएगी।

इनका कहना है।

मेरे संज्ञान में पनवार थाना का मामला आया है। जिसके बाद थाना प्रभारी आर एस बागरी को लाइन हाजिर किया गया है। एसडीओपी डभौरा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्यवाही तय होगी।

 विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक रीवा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button