MP news:विधायक ने पूछा… भोपाल में 8 साल में पीएम-सीएम के कार्यक्रम पर कितने खर्च!
परिवहन मंत्री का जवाब… 45 करोड़ खर्च, भीड़ जुटाने बसों के लिए दिए 7 करोड
भोपाल. राजधानी भोपाल और शिवपुरी में 2016 से 2024 के बीच प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के 55 कार्यक्रम हुए। इनमें 50 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुआ। सिर्फ भोपाल में इस अवधि में 48 कार्यक्रमों पर 45 करोड़ रुपए खर्च किए। दोनों जिलों में सभा में भीड़ जुटाने 9,458 बसें अधिग्रहित कीं। बसों के लिए 8 करोड़ का भुगतान किया। यह जानकारी विधानसभा में गुरुवार को विधायक कैलाश कुशवाहा के सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दी। कुशवाहा ने पीएम-सीएम के कार्यक्रमों पर खर्च और भोपाल व शिवपुरी जिले में बस अधिग्रहण में फर्जी वाहन नंबरों पर भुगतान करने की शिकायत व परिवहन आयुक्त से कराई जांच के बारे में भी पूछा था। मंत्री ने जवाब में लिखा, इस संबंध में दो सदस्यीय समिति ने किसी जांच के आदेश व जांच होना नहीं पाया है।
जिला भोपाल शिवपुरी
कार्यक्रम 48 07
अधिग्रहित
बस 8528 930
कुल राशि 44.99 5.02
आवंटित
राशि 47.17 4.86
वाहन
भुगतान 7.12 1.36
(राशि के आंकड़े करोड़ में)