रीवा RTO की बड़ी कार्यवाई, बिना परमिट सड़क पर दौड़ रही बस एवं तीन मालवाहक को किया जप्त , 11 बसों पर की गई चालानी कार्यवाही।
रीवा RTO की बड़ी कार्यवाई, बिना परमिट सड़क पर दौड़ रही बस एवं तीन मालवाहक को किया जप्त , 11 बसों पर की गई चालानी कार्यवाही।
विराट वसुंधरा
रीवा। कलेक्टर के निर्देशानुसार रीवा परिवहन विभाग द्वारा जिले भर में यात्री वाहनों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें एक बस बिना परमिट चलते हुए पाई गई, और 11 बसो के विरुद्ध चालानी कार्रवाही की गई, प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन होने के पश्चात वाहनों की चेकिंग का कार्य अब तेजी से जारी है, जिसमें आज हनुमना, चाकघाट एवं रीवा बाईपास मार्ग वाहनों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया, चेकिंग के दौरान तीन माल वाहन बिना दस्तावेज के चलते हुए पाए गए, जिन्हें जप्तकर परिवहन कार्यालय रीवा में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया, इन ट्रकों को छुड़ाने के लिए कुछ लोग अपने आप को मीडिया कर्मी बता रहे थे, और इनके द्वारा परिवहन स्टाफ पर वाहन छोड़ने हेतु अनैतिक दबाव बनाया जा रहा था, इनमें से एक ट्रक प्रधानमंत्री रोड पर चलता हुआ पाया गया, जिसे परमिट शर्तों का उल्लंघन करते पाए जाने पर जप्त किया गया, परिवहन विभाग द्वारा रीवा सतना मार्ग पर यात्री बसों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया, जिस पर 11 यात्री बसों पर चालानी कार्रवाही की गई, इन बसों में परमिट, फिटनेस, बीमा के अलावा यात्री बसों में किराया सूची, फास्टेड बॉक्स, दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिखाने पर 50 परसेंट की किराए में छूट बस स्टाफ के द्वारा दी जा रही है कि नहीं, इन बातों की मुख्यतः जांच की गई, जांच करते हुए परिवहन स्टाफ द्वारा उक्त वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 56000 / रुपए के चालान बनाए गए।