MP news, मऊगंज की घटना पर CM डॉ मोहन यादव ने जताया खेद कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की निंदा।

MP news, मऊगंज की घटना पर CM डॉ मोहन यादव ने जताया खेद कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की निंदा
दो गुटों के विवाद में एक ग्रामीण और एक एसआई की मौत और कई घायल।
मध्यप्रदेश के नवगठित मऊगंज जिले में बीते दिन हुई हृदय विदारक घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले में हमारी पुलिस के एक एएसआई श्री रामचरण गौतम की जवाबी कार्रवाई में दुखद मृत्यु हुई है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। घटना में अन्य घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए रीवा चिकित्सालय भेजा गया है।
घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में धारा 163 लागू कर डीआईजी रीवा, एसपी मऊगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। एडीजी रीवा जोन मौके पर पहुंच रहे हैं, साथ ही मैंने डीजी पुलिस को मौके पर पहुंचकर पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया है। इस तरह की अमानवीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में हुई घटना को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि एक युवक को बंधक बनाकर पीटा गया है मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हुए हमले में एएसआई की मौत हो गई है जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखा है कि
मोहन यादव जी,
जंगलराज से भी बदतर हुई मप्र की कानून व्यवस्था में अब तो पुलिस भी सुरक्षित नहीं है! सबसे असफल गृहमंत्री का तमगा लेकर भी यदि आप निश्चिंत हैं, तो फिर मप्र की जनता भगवान भरोसे ही है!
इस दुखद घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए! बेलगाम अपराधों और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए भी सरकार को विधानसभा में विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करनी चाहिए!