मध्य प्रदेश

katni News: युवक की मौत का मामला हत्या और दुर्घटना के बीच उलझा

चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन

katni News: माधव नगर थाना क्षेत्र के कटाएघाट में एक युवक की मौत का मामला हत्या और दुर्घटना(Accident) के बीच उलझ गया है। March 15th को कटनी नदी के पास खरहनी फाटक निवासी विक्की निषाद का शव मिला था।पुलिस का कहना है कि विक्की अपने दोस्तों के साथ होली की पार्टी मना रहा था। सभी दोस्त नदी में नहा रहे थे। विक्की नदी में कूदने के लिए चट्टान पर चढ़ा। वह नदी के बजाय चट्टानों से टकरा कर नीचे गिर गया।

इससे उसकी मौत हो गई। Family ने इस घटना को हत्या बताया है। उनका कहना है कि विक्की को कुछ समय पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। परिजनों का आरोप है कि धमकी देने वालों ने ही उसकी हत्या की है।रविवार सुबह परिजनों ने गर्ग चौराहे पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने निष्पक्ष जांच(fair investigation) का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया। माधव नगर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button