MP news :जिला अस्पताल के लोकार्पण से पहले मरीज की मौत, महिला ने CM के सामने किया हंगामा, देखिए वीडियो।

MP news जिला अस्पताल के लोकार्पण से पहले मरीज की मौत, महिला ने CM के सामने किया हंगामा वीडियो वायरल।
देखिए वीडियो 👇
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में जिला अस्पताल का उद्घाटन बीते रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया गया जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए कांग्रेस पार्टी के दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी पर निशान साधा इस दौरान कांग्रेस समर्थित एक जिला पंचायत सदस्य द्वारा खड़े होकर विरोध जताया गया था इससे पहले जब मुख्यमंत्री राजगढ़ जिला अस्पताल के लोकार्पण के लिए पहुंचे थे इस दौरान एक महिला हंगामा करते हुए देखी गई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वायरल वीडियो को लेकर बताया जाता है कि जिला अस्पताल के लोकार्पण के पहले एक मरीज की मौत हो गई थी महिला द्वारा चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के सामने विरोध जताया था।
राजगढ़ जिला अस्पताल लोकार्पण से एक दिन पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अस्पताल के अंदर वार्ड में कुछ लोग शराबखोरी करते नजर आ रहे है सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अस्पताल के बेड पर बैठकर शराब पी रहा है और सामने बैठी एक महिला के हाथ में शराब की बोतल दिख रही है यह घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है।