MP news: मऊगंज घटना की आग ठंडी भी नहीं हुई अब सीधी जिले से वीडियो हुआ वायरल।

MP news: मऊगंज के घटना की आग ठंडी नहीं हुई अब सीधी जिले से वीडियो हुआ वायरल, आखिर हो क्या रहा प्रदेश में।
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में बीते दिन हुई घटना की आग ठंडी भी नहीं हुई थी की दूसरा वीडियो सीधी जिले से सामने आ गया इस तरह की हो रही घटनाएं यह बताने के लिए काफी है कि कानून व्यवस्था अब प्रदेश में नियंत्रण के बाहर हो रही है इंदौर में टी के साथ मारपीट मऊगंज में एक एएसआई और स्थानीय निवासी शनि दुबे की हत्या रीवा कबड्डी मोहल्ले में पुलिस के साथ मारपीट की घटना निंदनीय नहीं बल्कि उससे भी ऊपर सरकार के लिए चिंता का विषय है अगर ऐसी घटनाओं को रोकने सरकार ने कठोर कदम नहीं उठा तो आने वाले समय में कौन किसको मार डालेगा यह कहा नहीं जा सकता ऐसे ही हालात बने रहे तो कोई सुरक्षित नहीं रहेगा।
अब जो वीडियो सीधी जिले से सामने आया है वह मझौली थाना क्षेत्र के चमराडोल बैरियर के पास 15 मार्च 2025 की घटना बताई जा रही है जिसमें शुभम तिवारी, पिता सुरेश चंद्र तिवारी, निवासी ग्राम परिसीली को बंधक बनाकर रोशन सिंह गोड़, अखिलेश सिंह गोड़, गोलू सिंह गोड़ और बुद्धसेन सिंह गोड़ द्वारा जमकर पीटा गया है वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों ने कितनी बेरहमी से युवक को पीता है पीड़ित शुभम तिवारी के पूरे शरीर में चोट के निशान है।
सीधी जिले में हुई घटना को लेकर बताया जाता है कि हमलावरों द्वारा सुनियोजित तरीके से सुभम तिवारी की हत्या करने के इरादे से मारपीट की जा रही थी इस दौरान कुछ लोगों ने बीच बचाव किया नहीं तो मारपीट करने वाले अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते और मऊगंज निवासी सनी द्विवेदी की तरह ही एक और युवक उनकी नफरत और दुश्मनी की भेंट चढ़ जाता।