मध्य प्रदेश
betul news: पूर्व विधायक की फैक्ट्री के टैंक में मिले 2 कर्मियों के शव

पूर्व विधायक की फैक्ट्री के टैंक में मिले 2 कर्मियों के शव
betul news: कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय डागा की स्वामित्व वाली oil factory के टैंक में मशीन ऑपरेटर के शव मिले। उनकी मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। परिजनों ने Betul Oil Limited पर लापरवाही का आरोप लगाया। कार्रवाई और मुआवजे की मांग कर चक्काजाम किया। प्रबंधन के लिखित में 10 लाख रुपए का मुआवजा देने के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। कंपनी के एचआर मैनेजर अजय मिश्रा ने बताया, दयाराम नरवरे (56) और कैलाश पानकर (53) मशीन ऑपरेटर थे। शनिवार शाम 4 से रात 12 बजे की शिफ्ट में डॺूटी थी। रात 12 बजे शिफ्ट खत्म होने पर दोनों नहीं दिखे। कर्मचारियों की सूचना पर तलाश की तो दोनों के शव टैंक में मिले। दयाराम 30 वर्ष से काम कर रहे थे। कैलाश भी लंबे समय से फैक्ट्री में तैनात थे।
दयाराम नरवरे
कैलाश पानकर