MP News : छात्र ने दीवार पर ‘Love You Mummy Papa’ लिखकर छात्र ने अपने सुनहरे जीवन को फांसी लगाकर किया समाप्त? जाने पूरी घटना,

छात्र ने दीवार पर ‘Love You Mummy Papa’ लिखकर छात्र ने अपने सुनहरे जीवन को फांसी लगाकर किया समाप्त? जाने पूरी घटना,
MP News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है की एक छात्रा ने बैंकिंग की परीक्षा दिया था जिसमें परीक्षा परिणाम आने पर पता चला कि वह छात्र असफल रहा और वह यह तनाव बर्दाश्त नहीं कर सकता, फिर उसने फासी लगा ली, आत्महत्या करने से पहले छात्र ने दीवार पर कथित तौर पर लिखा था, ‘मैं आपसे प्यार करता हूं मम्मी पापा प्लीज मुझे माफ कर दीजिए।’ उसने पुलिस से माफी मांगते हुए एक नोट भी छोड़ा था।
बताया जा रहा है कि सोमवार को परीक्षा परिणाम आने के बाद से मृतक काफी तनाव में था, क्योंकि उसका not selected हो पाया था। मृतक की पहचान 24 वर्षीय मनीष चौधरी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सीहोर का रहने वाला था और भोपाल के अवधपुरी में अपने चाचा भान सिंह अहिरवार के साथ रहकर बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहा था। आखिरी परीक्षा उसने एसबीआई बैंक के लिए दी थी जिसका परिणाम सोमवार को आया, लेकिन उसमें भी मनीष का चयन नहीं हो सका।
शव का पोस्टमार्टम किया गया
मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी रतन सिंह(Police station incharge Ratan Singh) ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल परिवार के बयान नहीं लिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
NEET की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या
इस बीच, शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र(Nishatpura Police Station Area) के शिव नगर कॉलोनी में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 20 वर्षीय पलक धाबी के रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि छात्रा नीट परीक्षा को लेकर काफी समय से अवसादग्रस्त थी। उसने कहा कि वह सिर्फ डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन वह इस बात को लेकर तनाव में थी कि क्या वह परीक्षा पास कर पाएगी या नहीं। संभवतः इसी चिंता के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है