मध्य प्रदेश
Shivpuri News: बेतवा नदी में 15 श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, सात लापता

बेतवा नदी में 15 श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, सात लापता
Shivpuri News: बेतवा नदी के डूब क्षेत्र में टापू पर सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं(devotees) की नाव मंगलवार को पलट गई। नाव पर सवार 15 लोगों में से 8 को सुरक्षित बचाया, पर 7 लापता हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी हैं। पुलिस के अनुसार, माता टीला डैम के पास रजावन गांव के शारदा लोधी (55), कुमकुम (15), लीला (40), चाइना (14), कान्हा (7), रामदेवी (35), शिवा (8), शिवराज (60), सावित्री (40), जॉनसन (12), गुलाब (40), लीला (45), रामदेवी सिंह (50) और ऊषा (45) पति लाल नाव से मंदिर पर पूजा करने जा रहे थे। अचानक नाव पलट गई। युवक तैरकर बाहर आ गए। शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कुछ महिलाएं और बच्चों को बचाया, लेकिन 7 की तलाश नहीं हो सकी है। इधर, घटना पर दुख व्यक्त कर सीएम डॉ. मोहन यादव ने राहत एवं बचाव के लिए अमले को मुस्तैद रहने को कहा है।