घर-घर जाकर जनता के बीच सामाजिक सरोकार रखने वाले इंजी नरेंद्र प्रजापति को जनता ने बनाया माननीय।
घर-घर जाकर जनता के बीच सामाजिक सरोकार रखने वाले इंजी नरेंद्र प्रजापति को जनता ने बनाया माननीय।
मनगवां विधानसभा क्षेत्र में में अब तक का सबसे अधिक रिकार्ड मतों से विधायक चुने गए इंजी नरेंद्र प्रजापति।
विराट वसुंधरा
रीवा जिले की राजनीति में हम बात करने जा रहे हैं उसे विधानसभा क्षेत्र की जहां कभी उन दिग्गजों के राजनीति की तूती बोलती थी जिनका कद प्रदेश ही नहीं पूरे देश में प्रभावित रहा है रीवा जिले का मनगवां विधानसभा क्षेत्र स्व रुक्मिणी रमण प्रताप सिंह स्व श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी गिरीश गौतम जैसे दिग्गज नेताओं की जन्मस्थली ही नहीं कर्म स्थली भी रही है तो वहीं पूर्व सांसद स्व यमुना प्रसाद शास्त्री और एड स्व कौशल प्रसाद मिश्र सहित गुढ़ विधायक नागेंन्द्र सिंह और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल तथा पूर्व विधायक राजेंद्र मिश्रा की जन्मस्थली है राजनीतिक रूप से मनगवां विधानसभा क्षेत्र काफी जागरूक रहा है इस क्षेत्र में राजनीति के सभी दिग्गजों के बीच कई बार मुकाबला भी हुए हैं और रीवा जिले में मनगवां विधानसभा क्षेत्र सबसे अधिक चर्चित विधानसभा क्षेत्र में गिना जाता रहा है बीते कुछ पंचवर्षीय में भाजपा की सरकार रहते भी विकास के लिहाज से मनगवां विधानसभा क्षेत्र कुछ पिछड़ रहा था अब नवनिर्वाचित विधायक इंजी नरेंद्र प्रजापति से जनता की काफी उम्मीदें हैं।
सबसे अधिक मतों से चुनाव जीतने का बना रिकॉर्ड।
वैसे तो राजनीति में कम शिक्षित लोग भी काफी सफल राजनेता बनते हैं लेकिन वर्तमान समय में जिस तरह से शिक्षित लोगों का राजनीतिक दलों में प्रवेश हो रहा है और राजनीतिक दलों द्वारा उन्हें प्रत्याशी बनाया जाता है खासकर सुरक्षित सीटों पर यह जनता और क्षेत्र के लिए अत्यंत आवश्यक है शिक्षित लोग खासकर तकनीकी शिक्षा से जुड़े लोग राजनीति में कुछ अधिक ही बेहतर करते आए हैं रीवा जिले में मंत्री राजेंद्र शुक्ला अपनी राजनीतिक कौशल की वजह से विकास पुरुष के नाम से मशहूर हो चुके हैं अब दूसरे इंजीनियर विधायक के रूप में मनगवां विधानसभा क्षेत्र से इंजी नरेंद्र प्रजापति को जनता ने विधायक चुनकर मनगवां विधानसभा क्षेत्र का भाग्य विधाता बना दिया है। इंजी नरेंद्र प्रजापति मनगवां विधानसभा क्षेत्र में अब तक के इतिहास में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले पहले विधायक भी बने हैं 32000 से अधिक मतों से विजय होने वाले पहले विधायक के रूप में मनगवां क्षेत्र और वर्तमान में रीवा जिले के सभी विधायकों में सर्वाधिक मत प्राप्त कर सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले इंजी नरेंद्र प्रजापति हैं। इससे पहले गिरीश गौतम लगभग 28000 मतों से चुनाव जीते थे इंजी नरेंद्र प्रजापति गिरीश गौतम को अपना गुरु मानते हैं नरेंद्र ने सर्वाधिक मतों से चुनाव जीतने का अपने गुरु गिरीश गौतम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
नौकरी की जगह चुनी जनसेवा।
इंजी नरेंद्र प्रजापति ने रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद भी नौकरी नहीं की जबकि उनके पास शासकीय नौकरी और निजी क्षेत्र में शिक्षा के अनुरूप कई मौके थे वावजूद इसके नौकरी की जगह राजनीति के क्षेत्र में चल पड़े लगभग 15 वर्षों से मनगवां विधानसभा क्षेत्र के गली-गली और घर-घर जाकर जनता से सामाजिक सरोकार रखना और भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर भाजपा की रीति नीति जनता तक अंतिम छोर में पहुंचाना इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति का संकल्प था उन्होंने ऐसा ही किया और वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मनगवां विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जनता के बीच स्वच्छ छवि और शिक्षित सरल सहज स्वभाव इंजी नरेंद्र प्रजापति को माननीय बनाने के लिए काफी था और जनता ने इंजी नरेंद्र प्रजापति को भारी मतों से विजई बनाकर विधायक चुन लिया।