मध्य प्रदेश
Shivpuri news: शिवपुरी में चलते ट्रक के केबिन में लगी आग

शिवपुरी में चलते ट्रक के केबिन में लगी आग
Shivpuri news: एनएच-27 पर सुबह चलते ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद policemen ने तुरंत कार्रवाई कर आग पर काबू पा लिया। घटना अमोला हाईवे चौकी क्षेत्र में हुई। उन्नाव से संतरा लेने ट्रक नागपुर जा रहा था। अचानक केबिन में आग भड़क उठी। हाईवे से गुजर रहे आरक्षक अर्जुन रावत और नागेंद्र जाट ने तत्काल चौकी प्रभारी सतीश जयंत को सूचना दी।
दोनों पुलिसकर्मियों(both policemen) ने मिट्टी डालकर आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची। टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। ट्रक चालक गुरु प्रसाद ने बताया कि वायरिंग में स्पार्किंग के कारण केबिन में आग लगी थी। पुलिसकर्मियों की सतर्कता से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।