MP News,कलेक्टर Rewa के निर्देश पर RTO ने बिना परमिट चल रही चार बसों को किया जप्त, एवं 12 स्कूल बसों पर कि चालानी कार्यवाई।

0

कलेक्टर Rewa के निर्देश पर RTO ने बिना परमिट चल रही चार बसों को किया जप्त, एवं 12 स्कूल बसों पर कि चालानी कार्यवाई।

विराट वसुंधरा
कलेक्टर रीवा के आदेशानुसार परिवहन विभाग रीवा द्वारा जिले भर में स्कूल बसो के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें स्कूल की 4 बसे जांच के दौरान बिना परमिट पाई गई, जिन्हें जप्त कर स्कूल प्रबंधन की सुपुर्दगी में ही दे दिया गया, तब तक जब तक इन बसों का परिमिट, फिटनेश, बीमा के साथ बसों का परमिट शर्तों के अनुसार सही नहीं हो जाता तब तक इन बसों का संचालन नहीं करने की चेतावनी दी गई, अन्यथा आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी, इसके अलावा 12 स्कूल बसो पर चालानी कार्यवाई भी की गई, जाँच के दौरान बसों में अग्निशमन यंत्र का ना होना, फास्टेड बॉक्स, बसों के ऊपर स्कूल का मोबाइल नंबर अंकित नहीं होना पाया गया।

ऐसी बसों के विरुद्ध परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के द्वारा चालानी कार्यवाई की गई, स्कूल बसों में विशेष रूप से स्पीड गवर्नर की जांच की गई, क्योंकि जिले में इस समय मौसम खराब होने के कारण सड़क पर काफी धुंध एवं कोहरे का वातावरण बना रहता है जिस कारण चालक को मार्ग देखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जप्त की गई स्कूल बसों में उमादत्त पब्लिक स्कूल ढेकहा की दो बस , महर्षि विद्या मंदिर की एक बस एवं महाराजा पब्लिक स्कूल की एक बस शामिल है।

सभी साला प्रबंधकों एवं चालको को यह समझाइस भी दी गई है कि सफऱ के दौरान बच्चों को सुरक्षित स्कूल लें आए और घर ले जाएं, बसों को ओवर स्पीड में ना चलाएं बसों में क्षमता से अधिक बच्चे न बिठाये, परिवहन विभाग द्वारा आज की गई कुल कार्यवाई से 42000 /रुपए का राजस्व वसूल किया गया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.