मध्य प्रदेशरीवा

MP news- डॉक्टर विहीन चल रही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डभौरा झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर स्वास्थ्य सेवाएं, इलाज के लिए मरीज परेशान।

डॉक्टर विहीन चल रही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डभौरा झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर स्वास्थ्य सेवाएं, इलाज के लिए मरीज परेशान।

विराट वसुंधरा
रीवा। जिले के जवा तहसील अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डभौरा में कई महीने से डाक्टर नही होने से मरीजो को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है बताया गया है कि डभौरा में एक डाक्टर रामसचिव गुप्ता की नियुक्ति की गई थी लेकिन वो पीजी करने के लिए बाहर चले गए इसके बाद से आज तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डभौरा में दूसरे डाक्टर की नियुक्ति नही की गई जिस बजह से डाक्टर न होने के अभाव में मरीजो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर स्वास्थ्य सेवाएं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डभौरा से सैकड़ो से ज्यादा गांव जुड़े हुए है यहां प्रतिदिन काफी संख्या में मरीज आते है लेकिन डाक्टर नही होने से भारी भरकम फीस के साथ झोला छाप डाक्टरो के हाथों लूटने को मजबूर होना पड़ता है इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर है ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मरीजों का सही उपचार नहीं होने से जान का खतरा बना हुआ है स्वास्थ्य संबंधी जब मरीजों से बात की गयी तो उनका कहना है कि डॉक्टर न होने के कारण हम लोगों को दवा नहीं मिल पा रही है ना ही इलाज हो रहा है हम लोग प्राइवेट क्लीनिक में जाने को मजबूर है पैसा ना होने के कारण प्राइवेट क्लीनिक वाले भी भगा देते हैं जब हम लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आते है तो डॉक्टर के केबिन पर ताला ही लटकता मिलत है आउटडोर की खिड़की बंद रहती है।

स्थाई और अनुभवी डाक्टर की मांग।

जिसके लिए समाजसेवी जगदीश सिंह यादव ने सीएमएचओ रीवा से स्थायी अनुभवी डाक्टर एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के पदस्थापना की मांग की है  ताकि मरीजो को सभी सुविधाएं व इलाज डभौरा में मिल सके जिससे कि डभौरा क्षेत्र की आम जनता को शासन द्वारा दी जा रही नि: शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो पाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button