MP election, ईवीएम में गड़बड़ी तो 12 मंत्री कैसे हार गए- ? तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार कैसे बन गई-?

0

MP news, ईवीएम में गड़बड़ी थी तो कमलनाथ के गृह जिले की 7 सीटेंं कैसे जीती कांग्रेस: नरेन्द्र शर्मा।

ईवीएम में गड़बड़ी तो 12 मंत्री कैसे हार गए- ?
तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार कैसे बन गई-?

रीवा। भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व जिला महामंत्री नरेन्द्र शर्मा ने अपनी जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि मध्यप्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव मेें कांग्रेस बुरी तरह हार गई तो वह ईवीएम में कथित गड़बड़ी को जिम्मेदार बताकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, श्री शर्मा ने कहा कि अगर ईवीएम में गड़बड़ी थी तो कांग्रेस की सरकार तेलंगाना में कैसे बन गई? और कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा की सभी 7 सीटें कांग्रेस कैसे जीत गई ? दिग्विजय के पुत्र सहित अजय सिंह राहुल और डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह कैसे चुनाव जीत गए ?

भाजपा नेता गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित शिवराज सरकार के 12 मंत्री कैसे चुनाव हार गए ? मोदी सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कैसे चुनाव हार गए ? इन बातों का कमलनाथ व दिग्विजय सिंह को जवाब देना चाहिए।

पराजित कांग्रेसियों का ईवीएम पर संदेह व्यक्त करना मध्यप्रदेश की जनता यानी जनादेश का अपमान करने जैसा है।
2017 में केन्द्रीय चुनाव आयोग ने विपक्षी दलों से प्रमाण मांगे थे कि वे बताएं , कैसे ईवीएम मशीन को हैक किया जा सकता है? कांग्रेस सहित कोई भी दल ईवीएम पर अपने संदेह की पुष्टि नहीं कर पाया था। कांग्रेस-सपा का यह कहना सही है कि यूरोप-अमेरिका में भी ईवीएम व्यवस्था नहीं है, वहां बैलेट पेपर से ही मतदान होता है। भारत की तुलना में इन विकसित देशों की आबादी बहुत कम है। अपने यहां अतीत का बैलेट पेपर तरीका बहुत उबाऊ-थकाऊ और कई दिनों तक चलने वाली प्रक्रिया थी। ईवीएम ने चुनाव प्रक्रिया को बहुत आसान कम समय लेने वाला बना दिया है। और अभी तक ईवीएम की निष्पक्षता पर संदेह करने वाला एक भी प्रमाण सामने नहीं आया है।

श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि इसी ईवीएम ने देश को 10 साल तक मनमोहन सरकार दी और 2014 में मोदी सरकार बनवाई। यदि ईवीएम में हेरफेर की गुजांइश होती तो भाजपा केरल, तमिलनाडु , आन्ध्रप्रदेश , तेलंगाना , उड़ीसा , पं.बंगाल में अपनी सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो जाती? ईवीएम में गड़बड़ी हो सकती है तो कांग्रेस रीवा मे महापौर का चुनाव कैसे जीत गई थी-?
चलो एक बार को माना मध्यप्रदेश में कोई गड़बड़ कर दी होगी बीजेपी ने क्योंकि सीएम बीजेपी का था, पर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस का सीएम, सिस्टम और अधिकारी थे, अगर ऐसा कुछ बीजेपी ने इन स्टेट्स में भी कर दिया तो क्या गहलोत, बघेल और उनका सिस्टम सो रहा था ? और अगर सो रहा था तों फिर ऐसे अयोग्य अक्षम लोगों को सीएम क्या ऐक्टिव पॉलिटिक्स में रहने तक का अधिकार नहीं है हार का ठीकरा ईवीएम पर नहीं कांग्रेस और आई.एन.डी.आई. गठबन्धन की इनकम्पेटेंस पर फोड़ो, हिमाचल, तेलंगाना, पंजाब बंगाल, बिहार, तमिलनाडु केरल आदि में ईवीएम सही थी क्योंकि वहाँ बीजेपी नहीं जीती लेकिन जहां जीती वहाँ ईवीएम ख़राब।
इसलिए बार-बार ईवीएम का राग अलापने की बजाय कांग्रेस को जनादेश को स्वीकार करना चाहिए, जनादेश का सम्मान करना चाहिए और अपनी कमियों की तरफ ध्यान देना चाहिए।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.