भोपालमध्य प्रदेश
MP news:मेडिकल कॉलेज में 18 माह की बच्ची ब्लोअर से जली मौत, प्रबंधन दे रहा अजब गजब का बयान!

MP news:मेडिकल कॉलेज में 18 माह की बच्ची ब्लोअर से जली मौत, प्रबंधन दे रहा अजब गजब का बयान!
सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में रविवार को प्रबंधकीय लापरवाही में 18 माह की बच्ची की मौत हो गई। सनौधा के अरुण अहिरवार की बेटी सौम्या को निमोनिया था। डॉ. प्रवीण जैन ने उसे शनिवार रात बच्चा वार्ड में भर्ती किया। शरीर का तापमान मेंटेन करने ब्लोअर लगाया। डॉक्टर-कर्मियों ने नहीं देखा और ब्लोअर की गर्मी में बच्ची की त्वचा जलती रही। परिजनों ने हंगामा किया। पिता का कहना है, डॉक्टर से बात करने की कोशिश की, तो गार्ड्स से कॉलर पकड़कर निकाल दिया। डीन डॉ. पीएस ठाकुर ने जांच कराने की बात कही है।
गजब…प्रबंधन बोला- परिजन बंद करते मशीन
अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह ने कहा, वार्ड में बच्ची के पास 3 परिजन थे। त्वचा जलती रही, परिजनों ने ध्यान नहीं दिया। उन्हें मशीन को बंद-चालू करने बारे में पहले ही बताया था। परिजनों ने इससे इनकार किया है।