MP news:मीडिया से बोले,मेरे और पार्टी के बीच का मामला, माफी नहीं मांगूंगा!
भोपाल . आलोट विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के नोटिस मिलने के बाद सोमवार को विधानसभा परिसर में मीडिया के सामने आए। कहा, नोटिस मिलने की जानकारी मिली है। अभी तक अधिकृत रूप से नोटिस की कॉपी नहीं मिली। जब मिलेगा, तब पार्टी के समक्ष बात रखूंगा। क्या वे माफी मांगेंगे मीडिया के इस सवाल पर मना करते हुए कहा-यह विषय पार्टी और मेरे बीच का है, माफी मांगने जैसी कोई बात ही नहीं है। पत्रिका से चर्चा में उन्होंने कहा कि मैं नोटिस का जवाब देने के साथ-साथ वरिष्ठ नेतृत्व के सामने भी बात रखूंगा। माना जा रहा है कि मालवीय के सदन में उज्जैन सिंहस्थ पर सवाल के बाद यह नोटिस जारी किया है।