MP news:सरकार सुन लो मुझ गरीब की फरियाद…!

MP news:सरकार सुन लो मुझ गरीब की फरियाद…!
भोपाल . भारत आदिवासी पार्टी के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार विधानसभा परिसर में सोमवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास अनशन पर बैठ गए। वे रतलाम जिला अस्पताल के एक डॉक्टर को निलंबित करने की मांग पर अड़े हैं। आरोप है कि कुछ महीने पहले जब वह मरीजों को देखने पहुंचे तो डॉक्टर ने अभद्रता की। बाहर जाने को कहा। जातिसूचक शब्द कहे। डोडियार ने बीते सत्र में भी सदन में यह बात रखी थी। धरने पर बैठे थे। तब विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने बुलाकर समझाइश दी थी। बजट सत्र में फिर उन्होंने मुद्दा उठाया। कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिला तो अनशन किया।
सोमवार शाम अध्यक्ष तोमर और प्रमुख सचिव ने आश्वस्त किया कि चिकित्सा मंत्री से मिलकर डॉक्टर के खिलाफ निलंबतन की कार्रवाई पर बात रखी जाएगी। इस डोडियार ने अनशन खत्म कर दिया।
विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर मांग रखी कि अनशन के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाए, क्योंकि उन्हें उक्त डॉक्टर से जान का खतरा है।